राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से सजा और फिर जमानत पर BJP का रिएक्शन आया है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि राहुल गांधी पर कार्रवाई क्यों ना हो? उन्होंने विवादित बयान दिया था.
12:16 PM
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
राहुल गांधी के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें जमानत मिल गई है. ये लोग पहले जज को बदलते गए, हमें अंदाजा लग रहा था लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं. कानून के तहत ही हम लड़ेंगे.
11:05 AM
सरनेम केस में राहुल दोषी करार
सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि केस में दोषी करार दिया है. 'मोदी सरनेम' पर राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया था.
10:23 AM
फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले
कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. एक दिन में 1300 नए केस आए हैं. एक्विव मामलों की संख्या भी 7 हजार के पार पहुंच गई है.
10:14 AM
वारिस पंजाब दे पर लग सकता है बैन
'वारिस पंजाब दे' के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी चल रही है. केंद्र सरकार प्रतिबंध लगा सकती है.
09:27 AM
मुंबई में अवैध दरगाह पर बुलडोजर एक्शन
मुंबई में अवैध दरगाह पर बुलडोजर एक्शन होगा. कार्रवाई के लिए मौके पर प्रशासन पहुंच गया है.
08:34 AM
बीजेपी सांसदों के लिए व्हिप जारी
बीजेपी सांसदों के लिए व्हिप जारी हो गया है. सभी बीजेपी सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. सरकार आज लोकसभा में अहम बिल पेश कर सकती है.
07:33 AM
राहुल गांधी दिल्ली से सूरत के लिए रवाना
राहुल गांधी दिल्ली से सूरत के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम मानहानि केस में सूरत कोर्ट आज फैसला सुना सकती है. राहुल गांधी पर 2019 में मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है.
06:45 AM
नवीन पटनायक से ममता की मुलाकात आज
आज ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिलेंगी. वो गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दे सकती हैं.
06:06 AM
विपक्षी नेताओं के साथ पवार की मीटिंग
आज शरद पवार ने भी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. आज दिल्ली में शरद पवार के आवास पर मीटिंग होगी. रणनीति बनाई जाएगी. विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स को निमंत्रण भेजा गया है.
06:04 AM
सभापति ने बुलाई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक
राज्यसभा की कार्यवाही को लेकर सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. इसके अलावा रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दल भी मीटिंग करेंगे. वे बैठक में जाने के बारे में रुख तय करेंगे.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.