Advertisement
trendingPhotos2610582
photoDetails1hindi

Popular Cars In Pakistan: भारत में हो रहा ग्लोबल ऑटो एक्सपो, मगर पाकिस्तान नहीं उठ पा रहा इन पांच कारों से ऊपर!

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी आर्थिक हालातों से लगातार जुझता रहा है. वहां की सरकार और आर्मी की आपसी मतभेद की वजह से वहां की सारी इंडस्ट्रीज़ खस्ता हाल में खुद को संभालने की कोशिश कर रही है. ऐसे में वहां की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज़ की हालत भी काफी खराब है.

सुजुकी बोलन

1/5
सुजुकी बोलन

पाकिस्तान की सबसे लोकप्रिय कार कंपनियों में से एक है सुजुकी, जिसकी सुजुकी बोलन, सुजुकी मेहरान, सुजुकी कल्टस और सुजुकी स्विफ्ट जैसी कारें पाकिस्तान में बिक रही है. इन गाड़ियों की बेहतर माइलेज की वजह से लोग इसे खरीदते हैं. 

 

टोयोटा

2/5
टोयोटा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टोयोटा कंपनी की गाड़ियां है, जिसमें कोरोला,फॉर्च्यूनर जैसी कारें शामिल है. 

 

होंडा

3/5
होंडा

पाकिस्तान में होंडा कंपनी की गाड़ियों को भी लोग काफी पसंद करते हैं. होंडा की सिटी, सीआर-वी और बीआर-वी लोगों की पहली पसंद है. 

 

ऑल्टो

4/5
ऑल्टो

पाकिस्तान के लोगों को ऑल्टो कार भी काफी पसंद है. इस कार की माइलेज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट की वजह से पाकिस्तान की जनता इसे पसंद करती है, ऑल्टो कार को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है. 

 

सुजुकी स्विफ्ट

5/5
सुजुकी स्विफ्ट

सुजुकी स्विफ्ट को भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया जाता है. पाकिस्तान की जनता को इसका स्टाइलिश लुक काफी पसंद है. सुजुकी स्विफ्ट माइलेज और धांसू परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़