Live Breaking News: अरुणाचल में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, बोमडिला में क्रैश हुआ चीता हेलिकॉप्टर
Advertisement

Live Breaking News: अरुणाचल में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, बोमडिला में क्रैश हुआ चीता हेलिकॉप्टर

Breaking News Latest Update of 16 March: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

Live Breaking News: अरुणाचल में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, बोमडिला में क्रैश हुआ चीता हेलिकॉप्टर
LIVE Blog
16 March 2023
14:08 PM

बोमडिला में चीता हेलिकॉप्टर क्रैश

अरुणाचल प्रदेश में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बोमडिला में चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है.

12:34 PM

संभल- कोल्ड स्टोरेज ढहने से बड़ा हादसा

यूपी के संभल में कोल्ड स्टोरेज ढहने से बड़ा हादसा हो गया है. 20-25 मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

 

12:34 PM

सिसोदिया पर एक और केस

मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक और केस सीबीआई ने दर्ज कर लिया है. सिसोदिया पर फीडबैक यूनिट के गठन में भ्रष्टाचार करने का आरोप है. MHA की मंजूरी के बाद केस दर्ज किया गया है.

11:46 AM

इमरान को कोर्ट से राहत

पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को लाहौर हाईकोर्ट ने राहत दी है. कोर्ट ने उनके खिलाफ पुलिस एक्शन पर शुक्रवार तक के लिए रोक लगा दी है.

11:08 AM

दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

सदन में आज विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

10:45 AM

पंजाब में AAP सरकार का 1 साल आज पूरा

पंजाब में AAP सरकार का 1 साल आज पूरा हो गया है. सीएम भगवंत मान ने इस मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. भगवंत मान ने कहा कि जनता ने आप का साथ दिया. लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. दिल्ली की तर्ज पर पंजाब का विकास हो रहा है.

09:41 AM

राहुल गांधी के बयान पर रिजिजू को आपत्ति

राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई है. रिजिजू ने कहा कि राहुल ने लंदन में देश का अपमान किया. बीजेपी इस पर चुप नहीं बैठेगी.

07:52 AM

न्यूजीलैंड में आया 7.1 तीव्रता का भूंकप

न्यूजीलैंड के कर्माडेक आईलैंड पर 7.1 तीव्रता का भूंकप आया है. इसके मद्देनजर सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है.

07:33 AM

तेजस्वी की याचिका पर सुनवाई आज

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में CBI के समन को चुनौती दी गई है. समन रद्द कराने की मांग की गई है.

06:44 AM

विपक्षी दलों की अहम बैठक आज

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है. सदन चलाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी सीट के माइक बंद होने की शिकायत की.

06:08 AM

तेलंगाना सीएम की बेटी से पूछताछ आज

तेलंगाना सीएम की बेटी के कविता की आज फिर ED के सामने पेशी होगी. दिल्ली शराब घोटाले में 11 मार्च को उनसे 8 घंटे पूछताछ हुई थी. 24 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में BRS नेता के कविता की याचिका पर सुनवाई होनी है.

Trending news