दिल्ली शराब घोटाले में के. कविता से ED की पूछताछ पर BJP ने कहा कि उन्हें आरोपों का जवाब देना पड़ेगा.
13:13 PM
वीरांगनाओं के अपमान के खिलाफ प्रदर्शन
जयपुर में वीरांगनाओं के अपमान के खिलाफ आज बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई है.
12:06 PM
CBI के सामने तेजस्वी आज नहीं होंगे पेश
तेजस्वी यादव आज CBI के सामने नहीं पेश होंगे. लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में उन्हें समन भेजा गया है.
10:29 AM
CBI ने तेजस्वी यादव को भेजा समन
तेजस्वी यादव को CBI ने समन भेजा है. लैंड फॉर जॉब केस में उनसे पूछताछ होगी. इस मामले में लालू यादव और उनका पूरा परिवार सीबीआई की जांच की जद में है. 4 फरवरी को तेजस्वी यादव को सीबीआई ने जांच के लिए बुलाया था लेकिन वह विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर दिल्ली नहीं पहुंचे थे. जबकि वह इस बीच लगातार दिल्ली में रहे. आज भी सीबीआई ने उन्हें बुलाया है. सूत्र बता रहे हैं कि वह आज भी सीबीआई दफ्तर नहीं आएंगे.
10:14 AM
जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश
जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश आया है. उन्होंने कहा कि साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते, कष्ट अंग्रेजों ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए, मगर उनके हौसले नहीं टूटे.
09:15 AM
तेलंगाना CM के आवास के बाहर BRS कार्यकर्ता जमा
के. कविता से आज दिल्ली शराब घोटाला केस में पूछताछ होगी. पेशी से पहले उनके पिता और तेलंगाना CM के आवास के बाहर BRS कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए हैं.
07:53 AM
के. कविता की पेशी आज
दिल्ली शराब घोटाले में आज ED के सामने के. कविता पेश होंगी. शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 7 दिन की ED हिरासत में भेजा.
06:50 AM
H3N2 पर नीति आयोग की अहम बैठक
H3N2 Influenza वायरस को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट पर है. आज नीति आयोग की इसको लेकर अहम बैठक होगी. कर्नाटक और हरियाणा में वायरस से अब तक 1-1 की मौत होगी.
06:11 AM
लालू परिवार और करीबियों पर रेड खत्म
लालू परिवार और उनके करीबियों पर ED की रेड देर रात खत्म हो गई. दिल्ली-NCR समेत 24 जगहों पर 14 घंटे से भी ज्यादा समय तक रेड चली. 1.5 किलो गहने, लाखों कैश और अमेरिकन डॉलर बरामद हुए हैं.
06:05 AM
पीएम विकास योजना के हितधारकों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
आज पीएम मोदी विश्वकर्मा कौशल सम्मान के वेबिनार में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री विकास योजना के हितधारकों को संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम बजट के बाद हो रहे 12 वेबिनार का हिस्सा हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.