World Record: धरती के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट (Usain Bolt) को लेकर बड़ी खबर सामने आई. ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन बोल्ट के विश्व रिकॉर्ड को एक नहीं बल्कि 2-2 रेसर्स ने तोड़ दिया. जिसने भी ये खबर सुनी, हैरान हो गया. हालांकि ये आधा सच है.
Trending Photos
Usain Bolt World Record : उसेन बोल्ट, धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाला पुरुष. ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन, ना जाने कितने ही मेडल और फैंस की भरमार. आपको फिर भी हैरानी होगी कि बोल्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के छत्तीसगढ़ में टूट गया है. हालांकि ये आधा सच है.
कैसे टूटा बोल्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड?
छत्तीसगढ़ के कवर्धा से खबर आई कि महान एथलीट उसेन बोल्ट (Usain Bolt) का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया है. ऐसा हुआ लेकिन इसके पीछे बड़ी गलती है. कवर्धा में वन रक्षक भर्ती में ओलंपिक चैंपियन बोल्ड के रिकॉर्ड टूटने की खबर सुनकर हर कोई अचरज में पड़ गया. इतना ही नहीं, कवर्धा में किसी चैंपियनशिप में नहीं बल्कि वन रक्षक भर्ती परीक्षा में शारीरिक दक्षता के लिए आयोजित 200 मीटर रेस के दौरान ये सब हुआ.
एक नहीं 2-2 अभ्यर्थियों ने तोड़ा रिकॉर्ड!
बताया गया कि बोल्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ के एक नहीं बल्कि 2 अभ्यर्थियों ने तोड़ा. शारीरिक दक्षता के नतीजे जारी किए गए तो सारा सच सामने आया. पता चला कि उर्मिल नाम के अभ्यर्थी ने 200 मीटर दौड़ 14.07 सेकंड और उज्जवल ने 19.6 सेकंड में पूरी की, उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड 19.19 सेकंड का है. अब ऐसे परिणाम देखकर तो अच्छे-अच्छे धावकों के पैरों तले जमीन खिसकना तय था. वन रक्षक भर्ती के लिए 29 मई को दौड़ आयोजित की गई थी.
तकनीकी खराबी से हुई गलत एंट्री
अब अधिकारियों ने इस पर बयान जारी किया. इसे कंप्यूटर की ओर से तकनीकी गलती बताया जा रहा है. वन मंडल के एक अधिकारी ने बताया, 'कंप्यूटर में तकनीकी खामी होने की वजह से गलत एंट्री हो गई है. इसे सुधारकर परिणाम बाद में जारी किए जाएंगे. पूरी प्रकिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो रही है.'