जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा, पहाड़ी इलाके में चल रहा ऑपरेशन
Advertisement
trendingNow12510944

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा, पहाड़ी इलाके में चल रहा ऑपरेशन

Kupwara Encounter Latest Update: आतंकवादियों ने कुपवाड़ा के नागमर्ग जंगलों में सुरक्षाबलों के तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया और आतंकियों को घेर लिया है. जिस जगह पर अभियान चल रहा है, वह पहाड़ी इलाका है और कुपवाड़ा को बांदीपोरा से जोड़ता है.

Trending Photos

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा, पहाड़ी इलाके में चल रहा ऑपरेशन

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के नागमर्ग जंगलों में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश जारी है. इस बात की संभावना है कि जिस क्षेत्र की घेराबंदी की गई है, वहां 2-3 आतंकवादी हो सकते हैं. आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल को क्षेत्र में भेजा गया है.

पहाड़ी इलाके में चल रहा ऑपरेशन

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने कुपवाड़ा के नागमर्ग जंगलों में सुरक्षाबलों के तलाशी दल पर गोलीबारी की. जिस जगह पर अभियान चल रहा है, वह पहाड़ी इलाका है और कुपवाड़ा को बांदीपोरा से जोड़ता है. एक अधिकारी ने कहा, 'जब सेना ने आतंकवादियों को रोका तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया.'

इस महीने जम्मू-कश्मीर में 10वीं मुठभेड़

इस महीने जम्मू-कश्मीर में यह 10वीं मुठभेड़ है, जिसमें से 9 कश्मीर में और 1 किश्तवाड़ में हुई है. इस दौरान सुरक् बलों ने 8 आतंकवादियों को मार गिराया है और 9 ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया है. इन ऑपरेशन में किश्तवाड़ में एक जेसीओ भी शहीद हो गया और 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news