UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर (IPS Transfer) कर दिया है और इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.
Trending Photos
IPS Transfer in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Govt) ने बड़ा फैसला लिया है और राज्य में तैनात आठ आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर (IPS Transfer) कर दिया है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, उनमें पहला नाम पीयूष मोर्डिया का है, जो काफी समय से लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस महानिदेशन (कानून व्यवस्था) के पद पर थे. अब इन्हें अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) लखनऊ जोन बनाया गया है.
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
देवीपाटन रेंज के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल (IPS Upendra Kumar Agrawal) को लखनऊ कमिश्नरेट में जेसीपी बनाया गया है. वहीं, अमरेंद्र कुमार (IPS Amrendra Kumar) को देवीपाटन की जिम्मेदारी दी गई है, जो इससे पहले अयोध्या के पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर तैनात थे. आईजी रेंज मेरठ प्रवीण कुमार (IPS Praveen Kumar) को अयोध्या रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यूपी में 8 #IPS अधिकारियों के तबादले. pic.twitter.com/5wfCyf6PRg
— Vishal Pandey (@vishalpandeyk) March 11, 2023
आगरा रेज में पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात नचिकेता झा (IPS Nachiketa Jha) को मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि अलीगढ़ के डीआईजी दीपक कुमार (IPS Deepak Kumar) को आगरा रेंज की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सुरेश कुलकर्णी (IPS Suresh Kulkarni) को अलीगढ़ का डीआईजी बनाया गया है, जो पहले कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे. इसके अलावा एसआईटी में तैनात अमित वर्मा को कानपुर पुलिस आयुक्तालय में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी आईएएनएस)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे