अमेरिका में 2 मई से लापता भारतीय छात्र, पिता ने की अपील.. क्या बोली शिकागो पुलिस?
Advertisement
trendingNow12241599

अमेरिका में 2 मई से लापता भारतीय छात्र, पिता ने की अपील.. क्या बोली शिकागो पुलिस?

Chicago Police: पिता ने यह भी कहा कि हमने एक-दो दिन इंतजार किया औररूममेट्स से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वह 30 अप्रैल को बाहर गया था और कहा था कि वह दो दिन में वापस आ जाएगा. लेकिन वह वापस नहीं आया है.

अमेरिका में 2 मई से लापता भारतीय छात्र, पिता ने की अपील.. क्या बोली शिकागो पुलिस?

Indian Student Missing: अमेरिका के शिकागो में दो मई से लापता भारतीय छात्र के पिता ने अब सरकार से गुहार लगाई है उन्होंने बेटे को सुरक्षित वापस लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए लापता छात्र रूपेश चंद्र चिंताकिंडी के पिता सदानंदम ने कहा कि 2 मई के बाद से उनके बेटे के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ है. उन्होंने सरकार से इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को, मेरा बेटा मास्टर्स डिग्री के लिए यूएसए गया था. पांच महीने हो गए हैं. वह नियमित रूप से मेरे संपर्क में रहता था. लेकिन 2 मई के बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है. 

छात्र के पिता ने यह भी कहा कि हमने एक-दो दिन इंतजार किया औररूममेट्स से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वह 30 अप्रैल को बाहर गया था और कहा था कि वह दो दिन में वापस आ जाएगा. लेकिन वह वापस नहीं आया है. उधर शिकागो पुलिस ने एक बयान में कहा कि रूपेश चंद्र चिंताकिंडी (26) एन शेरिडन रोड के 4300 ब्लॉक से लापता हो गए हैं. शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह रूपेश के बारे में पता लगाने के लिए पुलिस और भारतीय समुदाय के संपर्क में है. 

अमेरिका में भारतीय दूतावास..
महावाणिज्य दूतावास ने अमेरिका में भारतीय दूतावास तथा भारत के विदेश मंत्रालय को संबोधित करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि वाणिज्य दूतावास यह जान कर बेहद चिंतित है कि भारतीय छात्र रूपेश चंद्र चिंताकिंडी दो मई से किसी के संपर्क में नहीं हैं. वाणिज्य दूतावास रूपेश का पता लगाने के लिए पुलिस और भारतीय समुदाय के संपर्क में है. शिकागो पुलिस ने छह मई को एक बयान जारी करके लोगों से कहा कि अगर उन्हें रूपेश के बारे में कुछ भी पता चले तो वह पुलिस को इसकी जानकारी दें.

सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी..
फिलहाल भारतीय छात्र से जुड़े इस मामले ने अमेरिका में भारतीय छात्रों की सुरक्षा और रक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. हाल के दिनों में देश में भारत से जुड़े छात्रों पर हमले तेजी से बढ़े हैं. इससे पहले 25 वर्षीय भारतीय छात्र मार्च से लापता था और अप्रैल में वह क्लीवलैंड में मृत पाया गया था. इस छात्र का नाम मोहम्मद अब्दुल अरफात था और वह हैदराबाद के नाचाराम का रहने वाला था. वह पिछले साल मई में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर्स करने के लिए अमेरिका आया था. 

कई मामले आ चुके.. 
मार्च में भारत के 34 वर्षीय प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तक अमरनाथ घोष की मिसौरी के सेंट लुइस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पर्ड्यू विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे 23 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर कामथ पांच फरवरी को इंडियाना में एक संरक्षित क्षेत्र में मृत पाए गए थे. जनवरी में इलिनोइस विश्वविद्यालय के 18 वर्षीय छात्र अकुल धवन को परिसर की एक इमारत के बाहर बेसुध पाया गया था. जांच में पता चला कि ‘हाइपोथर्मिया’ से उनकी जान जा चुकी थी. Agency Input

Trending news