IMD Weather Update: मानसून की विदाई लेकिन बारिश की नहीं! इन राज्यों में आज होगी झमाझम बरसात, लोगों को किया गया अलर्ट
Advertisement
trendingNow11893670

IMD Weather Update: मानसून की विदाई लेकिन बारिश की नहीं! इन राज्यों में आज होगी झमाझम बरसात, लोगों को किया गया अलर्ट

Weather Update 30 September 2023: देश के विभिन्न हिस्सों से मानसून की भले ही विदाई हो रही हो लेकिन बारिश का दौर अब जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

IMD Weather Update: मानसून की विदाई लेकिन बारिश की नहीं! इन राज्यों में आज होगी झमाझम बरसात, लोगों को किया गया अलर्ट

IMD Weather Update 30 September 2023: करीब 3 महीने तक देश को भिगोने के बाद अब धीरे-धीरे मानसून की विदाई होने लगी है. इसके साथ ही तापमान का पारा भी अब धीरे-धीरे नीचे आने लगा है. अगले 1-2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होती जा रही हैं. हालांकि छिटपुट बारिश का दौर देश के विभिन्न हिस्सों में अब भी जारी है. 

इन जगहों पर बन रहे बारिश के आसार

कर्नाटक के उत्तरी तट, दक्षिण कोंकण और गोवा  के पास पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव (Weather Update 30 September 2023) का क्षेत्र बन गया है. यह दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है. म्यांमार और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण की वजह से पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर भी कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम

देश में पिछले 24 घंटों के मौसम की बात की जाए तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश (Weather Update 30 September 2023) हुई. गोवा, तटीय महाराष्ट्र और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हुई. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिमी राजस्थान, दक्षिण-पूर्व, उत्तर प्रदेश, गंगा के तटवर्ती इलाके, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और नागालैंड में हल्की बारिश हुई.

आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश (Weather Update 30 September 2023) संभव है. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है.

Trending news