भारत में आने वाले दिनों में HMPV कितना होगा खतरनाक? एक्सपर्ट से जानिए वायरस के बारे में सबकुछ
Advertisement
trendingNow12599615

भारत में आने वाले दिनों में HMPV कितना होगा खतरनाक? एक्सपर्ट से जानिए वायरस के बारे में सबकुछ

HMPV Virus: देश के कई राज्यों में  मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस के मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है, इस वायरस के बारे में जानकारी देते हुए ओडिशा के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, साथ ही साथ उन्होने वायरस के बारे में और जानकारी दी है. 

भारत में आने वाले दिनों में HMPV कितना होगा खतरनाक? एक्सपर्ट से जानिए वायरस के बारे में सबकुछ

HMPV Virus: साल 2020 में कोरोना वायरस आया था, जिसकी वजह से दुनिया भर में तबाही मच गई थी, भारत देश में भी स्थिति खराब हो गई थी, चारों तरफ हाहाकार मच गया था, चार साल बाद फिर एक बार फिर ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) वायरस ने दुनिया के साथ भारत देश में भी दस्तक दी है, कई राज्यों में इसके मामले सामने आए हैं, इस वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है, वायरस को लेकर जानकारी देते हुए ओडिशा के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नीलकंठ मिश्रा ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, देश में इस वायरस के मामलों में कमी आई है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वायरस कितना खतरनाक हो सकता है? आइए जानते हैं. 

क्या बोले एक्सपर्ट?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामलों को लेकर ओडिशा के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नीलकंठ मिश्रा ने कहा है कि इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. 'भारत में इसके मामलों में कमी आई है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है, इस मामले में हम निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं, राष्ट्रीय पोर्टल से हमें हर रोज रिपोर्ट मिलती है' , इस पर बात करते हुए डॉक्‍टर ने कहा, ''राज्य सरकार और हम सभी इस दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन मामलों की संख्या में कोई विशेष वृद्धि नहीं हुई है, हम भविष्य में भी अन्य सभी विशेषज्ञों के साथ परामर्श करेंगे, उनके परामर्श के अनुसार हम अगला कदम उठाएंगे.

इसके अलावा स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि, '' इस मौसम में खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन जिले के किसी भी स्थान से खांसी और जुकाम में कोई खतरनाक वृद्धि नहीं हुई है'' उन्‍होंने कहा, ''डब्ल्यूएचओ से हमें जानकारी मिली है कि चीन में भी स्थिति सुधर रही है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है.''

ऐसे करें बचाव
इससे बचने के उपायों पर बात करते हुए उन्होंने कहा,'' सावधानी बरतते हुए संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए, खांसी और जुकाम से पीड़ित व्यक्ति को अलग-थलग रहना चाहिए, भीड़ के संपर्क में नहीं आना चाहिए, हाथों को सा‍बुन से साफ रखने चहिए, भीड़ वाले क्षेत्र में मास्क का उपयोग करें. ''अगर कोई इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज़ व्यक्ति है, जो मोनोकम्प्रेशन दवा ले रहा है, तो स्वाभाविक रूप से उसे इस वायरस से सावधान रहने की जरूरत है, उसे मास्क का उपयोग करना चाहिए, आम जनता को मास्क पहनने की सलाह नहीं दी जाती है. ऐसे में परेशानी हो सकती है, इससे बचने के लिए आपको सावधानी बरतने की जरूरत है.  (इनपुट- आईएएनएस) 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news