PM Modi Kashmir: लाल चौक पर राहुल गांधी ने खाई थी आइसक्रीम, आज पीएम मोदी ने ले ली चुटकी
Advertisement
trendingNow12599599

PM Modi Kashmir: लाल चौक पर राहुल गांधी ने खाई थी आइसक्रीम, आज पीएम मोदी ने ले ली चुटकी

PM Modi Jammu Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कश्मीर में बदले हालात का जिक्र करते हुए आइसक्रीम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब तो लोग रात में लाल चौक पर आइसक्रीम खाने आते हैं. दरअसल, कुछ महीने पहले राहुल गांधी आइसक्रीम खाने के लिए रुके थे.

PM Modi Kashmir: लाल चौक पर राहुल गांधी ने खाई थी आइसक्रीम, आज पीएम मोदी ने ले ली चुटकी

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद राहुल गांधी पर इशारों में तंज कसा. उन्होंने कहा कि अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं. रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है. दरअसल, पिछले साल अगस्त में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी श्रीनगर के लाल चौक पर आइसक्रीम खाने एक स्टोर पर पहुंचे थे. कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां कश्मीर के हालात पर सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. आज पीएम ने विकास योजना का जिक्र करते हुए कश्मीर में बदलाव की बात कही. इसका उदाहरण सामने रखते हुए उन्होंने आइसक्रीम का जिक्र कर दिया.

उमर ने रखी मांग तो मोदी ने दिया जवाब

पीएम के भाषण से पहले आज मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की. प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग का जिक्र किए बगैर कहा, 'आपको विश्वास करना होगा कि यह मोदी है और वह अपने वादे पूरे करता है। हर चीज के लिए एक सही समय होता है और सही चीजें सही समय पर ही होंगी.'

पीएम ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का ताज है और वह चाहते हैं कि यह सुंदर और समृद्ध बने. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल है और हमने इसका पर्यटन पर असर देखा है. कश्मीर आज विकास की नई गाथा लिख ​​रहा है.' उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी जल्द ही रेलगाड़ी से जुड़ जाएगी और इसे लेकर लोगों में उत्साह है.

मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में यहां जेड-मोड़ सुरंग के पास हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सात लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण पर 2,716.90 करोड़ रुपये की लागत आई है. सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री इसके अंदर गए और परियोजना से जुड़े अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने उन निर्माण श्रमिकों से भी मुलाकात की, जिन्होंने सुरंग का निर्माण पूरा करने के लिए कठिन परिस्थितियों में काम किया.

उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे. पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद मोदी की यह पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा है. मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनाई गई 6.5 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सुरंग में आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकासी मार्ग भी है. यह सुरंग दो दिशाओं के यातायात के लिए होगी. समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से अलग लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी. यह सोनमर्ग से वर्ष भर संपर्क सुनिश्चित करके पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. (भाषा के इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news