Fact Check: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को आईना दिखाया है और दावे पर पलटवार कहा कि उनका बयान 'तथ्यात्मक रूप से गलत' है.
Trending Photos
Mark Zuckerberg Claim Fact Check: फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने दावा किया कि कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के बाद भारत सहित अधिकांश देशों की मौजूदा सरकारों को 2024 में चुनावी हार का सामना करना पड़ा. इस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मार्क जुकरबर्ग को आईना दिखाया है और दावे पर पलटवार कहा कि उनका बयान 'तथ्यात्मक रूप से गलत' है.
लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास दोहराया: अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत ने 2024 के आम चुनाव का संचालन किया, जिसमें 64 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, 'भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए (NDA) में अपने विश्वास को फिर से दोहराया.' सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, 'जुकरबर्ग का यह दावा कि 2024 के चुनावों में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारों को कोविड महामारी के बाद हार का सामना करना पड़ा, तथ्यात्मक रूप से गलत है.'
मार्क जुकरबर्ग ने पॉडकास्ट में क्या था दावा
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कथित तौर पर एक पॉडकास्ट में दावा किया था कि 2024 में दुनिया भर के चुनावों में, भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारों को चुनावी हार का सामना करना पड़ा था. इस पर अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा, '80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन, 2.2 अरब टीके और कोविड-19 के दौरान दुनियाभर के देशों को सहायता देने से लेकर भारत को सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में नेतृत्व करने तक, तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी की निर्णायक जीत सुशासन और जनता के विश्वास का प्रमाण है.' मेटा को टैग करते हुए, उन्होंने कहा कि खुद जुकरबर्ग की ओर से गलत सूचना प्रसारित करना ‘निराशाजनक’ है. वैष्णव ने कहा, 'तथ्यों और विश्वसनीयता को बरकरार रखें.'
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)