Uttar Pradesh: खतरे में हिंदू लड़कियां! UP के कई जिलों में प्लेग की तरह फैला 'लव जिहाद', क्या कोई गैंग है मास्टरमाइंड?
Advertisement
trendingNow12442114

Uttar Pradesh: खतरे में हिंदू लड़कियां! UP के कई जिलों में प्लेग की तरह फैला 'लव जिहाद', क्या कोई गैंग है मास्टरमाइंड?

Uttar Pradesh Love Jihad: पिछले एक हफ्ते में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लव जिहाद की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इन घटनाओं ने लव जिहाद पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है.

Uttar Pradesh: खतरे में हिंदू लड़कियां! UP के कई जिलों में प्लेग की तरह फैला 'लव जिहाद', क्या कोई गैंग है मास्टरमाइंड?

Uttar Pradesh Love Jihad: पिछले एक हफ्ते में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लव जिहाद की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इन घटनाओं ने लव जिहाद पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है. हालिया मामला मथुरा का है, जहां एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर एक हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया और किडनैप कर शादी कर ली. लड़की के परिवार ने लव जिहाद और किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं. मथुरा ही नहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. इन मामलों में मुस्लिम युवक अपनी पहचान छिपाकर हिन्दू लड़कियों को निशाना बना रहे हैं. हिन्दू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.

यूपी के कई जिलों में फैला लव जिहाद का नेटवर्क

इस घटना के बाद, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, बदायूं, और बरेली जैसे जिलों में भी इसी प्रकार के मामले सामने आए हैं. बरेली में दो युवक पकड़े गए, जो केरल से आए थे. उन्होंने पूछताछ में खुलासा किया कि वे हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए खास तरीके अपनाते थे. जिसमें सोशल मीडिया पर हिंदू नाम से अकाउंट बनाना शामिल है. इन युवकों ने अश्लील वीडियो बनाने और फिर ब्लैकमेल करने के लिए योजनाएं तैयार की थीं.

चौंका देगा ये मामला

मथुरा के मामले में आरोपी युवक का असली नाम प्रवीण खान है. जबकि उसने लड़की को "बादल" नाम बताया था. अब लड़की के परिवार का आरोप है कि आरोपी युवक का परिवार लव जिहाद का एक संगठित गैंग चला रहा है. पुलिस ने युवक और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पैटर्न जानकर भी प्रशासन क्यों है सुस्त?

इस घटनाक्रम ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब प्रशासन इन घटनाओं के पैटर्न को जानता है, तो फिर ऐसी घटनाओं को रोकने में विफल क्यों है. फिलहाल, जांच जारी है और आने वाले समय में यह देखना होगा कि जांच एजेंसियां क्या खुलासे करती हैं.

Trending news