Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली की रहने वाली एक महिला के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप किया और फिर सड़क पर फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है.
Trending Photos
Delhi Woman Abducted and Gangraped: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में निर्भया गैंगरेप जैसा मामला सामने आया है, जहां दिल्ली की रहने वाली एक महिला के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप किया और फिर सड़क पर फेंक दिया. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने केस दर्ज कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है और फिलहाल गैंगरेप की वारदात की जांच कर रही है.
महिला और आरोपियों के बीच चल रहा प्रॉपर्टी विवाद
गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने बताया कि महिला और आरोपियों के बीच प्रॉपर्टी विवाद है और दोनों पक्षों का कोर्ट में केस चल रहा है. गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के भाई द्वारा उसे छोड़ने के बाद 5 लोग, जो उसे जानते थे उसे ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है. कहा जा रहा है कि उनका संपत्ति विवाद है और मामला विचाराधीन है. हम सभी आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं.
After her brother dropped her off, 5 people -who were known to her- took her away & gang-raped her. FIR registered. 4 people nabbed. It is being said that they have a property dispute & the matter is sub-judice. We're taking all necessary action: Nipun Agarwal, SP City(Ghaziabad) pic.twitter.com/mKmpArCEWf
— ANI (@ANI) October 19, 2022
सड़क पर पड़ी मिली थी महिला
गाजियाबाद एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया 18 अक्टूबर को गाजियाबाद के नंदग्राम (यूपी) पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला आश्रम रोड के पास पड़ी है. पुलिस उसे अस्पताल ले गई. वह दिल्ली की रहने वाली है और नंदग्राम में अपने भाई के घर आई थी.
स्वाति मालीवाल ने लगाए बर्बरता के आरोप
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने मामले में बर्बरता के आरोप लगाए हैं और इससे यह मामला दिल्ली के निर्भया केस की तरह लग रहा है. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की लड़की गाजियाबाद से रात में वापस आ रही थी, जब उसे जबरन गाड़ी में उठा ले गए. 5 लोगों ने 2 दिन बलात्कार किया और उसके प्राइवेट पार्ट्स में रॉड घुसाई. बोरी में डालकर सड़क किनारे फेंक दिया. महिला अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है. SSP गाजियाबाद को नोटिस जारी किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर