'जनता ने किया शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपने वाली राजनीति का THE END', महाराष्ट्र में गरजे शाह
Advertisement
trendingNow12598659

'जनता ने किया शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपने वाली राजनीति का THE END', महाराष्ट्र में गरजे शाह

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को शिरडी में राज्य भाजपा सम्मेलन में बोलते हुए एक बार फिर महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जनता ने 1978 में शुरू हुई पीठ में छुरा घोंपने वाली राजनीति का अंत कर दिया. 

'जनता ने किया शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपने वाली राजनीति का THE END', महाराष्ट्र में गरजे शाह

Amit Shah Attack on Sharad Pawar and Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत के लगभग एक महीने बाद गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दावा किया कि उनकी पार्टी की जीत ने 1978 में दिग्गज नेता शरद पवार के ज़रिए शुरू की गई विश्वासघात की राजनीति को समाप्त कर दिया है. शिरडी में राज्य भाजपा सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,'महाराष्ट्र में (भाजपा की) जीत ने 1978 में शरद पवार की तरफ से शुरू की गई अस्थिरता और पीठ में छुरा घोंपने की राजनीति को खत्म कर दिया. आप लोगों ने ऐसी राजनीति को 20 फुट जमीन में दफना दिया है.

भाजपा ने जीतीं 132 सीटें

1978 में शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की स्थापना की थी. 40 विधायकों के साथ वसंतदादा पाटिल सरकार से बाहर हो गए और मुख्यमंत्री बन गए. शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने 2023 में पार्टी को तोड़ दिया और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए, जिसमें भाजपा भी भागीदार थी. 2024 के राज्य चुनावों में भाजपा 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, राज्य में उसकी सबसे ज्यादा सीटें भी हैं.

उद्धव ठाकरे ने हमें धोखा दिया

शिवसेना (अविभाजित) और भाजपा ने 2019 का विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था लेकिन उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद को लेकर गठबंधन तोड़ दिया. भाजपा ने इस कदम को लेकर बार-बार उनका मजाक उड़ाया है. इसको लेकर अमित शाह ने कहा,'उद्धव ठाकरे ने हमें धोखा दिया. उन्होंने 2019 में बालासाहेब की विचारधारा को छोड़ दिया. आज आपने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है. वे विश्वासघात करके मुख्यमंत्री बने हैं.'

किसको दिया जीत का क्रेडिट?

शाह ने जोर देकर कहा,'1978 से लेकर 2024 तक महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल रहा. आपने स्थिर और मजबूत देवेंद्र फडणवीस सरकार लाकर रास्ता दिखाया है.' शाह ने राज्य में भाजपा की बड़ी जीत का क्रेडिट 'हिंदुत्व और मोदी जी की विकास की राजनीति' को दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य में पार्टी की जीत का असली सूत्रधार बताते हुए श्री शाह ने कहा,'आप पंचायत से संसद तक पार्टी की जीत के सूत्रधार हैं. आपको भाजपा को अजेय बनाना है ताकि कोई फिर से उसे धोखा देने की हिम्मत न कर सके.' 

आपने सपनों को चकनाचूर कर दिया

महाराष्ट्र में भाजपा की जीत के नतीजे होने का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि ऐतिहासिक जीत ने विपक्षी गुट INDIA का आत्मविश्वास तोड़ दिया है, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा पार्टियां शामिल हैं. अमित शाह ने कहा,'हमारे विरोधी इंतजार कर रहे थे कि लोकसभा के नतीजों के बाद वे महाराष्ट्र में जीतेंगे. आप सभी ने उनके इन सपनों को चकनाचूर करने का काम किया है.'

क्या था महाराष्ट्र के नतीजे?

भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 230 से अधिक सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना गुट और शरद पवार के राकांपा गुट के विपक्ष के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को केवल 46 सीटें ही मिल सकीं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news