Advertisement
trendingPhotos2598787
photoDetails1hindi

मुकेश अंबानी का नया दांव! अब मिनटों में नहीं सेकंडों में डाउनलोड होंगे वीडियो, हाथ लगी ये टेक्नोलॉजी

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने भारत में 5.5G तकनीक लॉन्च कर दी है, जो मोबाइल कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह 5G का ही एक उन्नत रूप है और इसे 5G-एडवांस्ड भी कहा जाता है. 5.5G नेटवर्क 5G की तुलना में बहुत ज्यादा तेज होगा, इसमें लेटेंसी कम होगी और नेटवर्क की विश्वसनीयता भी बढ़ जाएगी. इस अपग्रेड से भारत में यूजर्स को मोबाइल नेटवर्क का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा. True 5G यूजर्स के लिए स्पीड 1Gbps तक पहुंच सकती है, जो बहुत ही तेज है.

 

क्या है 5.5G network?

1/5
क्या है 5.5G network?

5.5G, 5G का ही एक नया और बेहतर वर्जन है. इसमें 'मल्टी-कैरियर एग्रीगेशन' नामक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी मदद से 5.5G नेटवर्क पर 10 गीगाबिट प्रति सेकंड तक की डाउनलोड स्पीड और 1 गीगाबिट प्रति सेकंड तक की अपलोड स्पीड हासिल की जा सकती है. इसका फायदा आम लोगों के साथ-साथ उद्योगों को भी मिलेगा. 

OnePlus 13 Series के साथ कोलैब

2/5
OnePlus 13 Series के साथ कोलैब

जियो ने OnePlus के साथ मिलकर 5.5G नेटवर्क लॉन्च किया है. OnePlus के नए फोन, OnePlus 13 सीरीज़, 5.5G नेटवर्क के साथ पूरी तरह से काम करते हैं. इससे यूजर्स को जियो के तेज नेटवर्क पर बहुत अच्छा अनुभव मिलेगा.

कैसा होगा एक्सपीरियंस?

3/5
कैसा होगा एक्सपीरियंस?

इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड बहुत ज़्यादा होगी, जिससे आप बहुत तेज़ी से इंटरनेट पर काम कर पाएंगे. नेटवर्क बहुत अच्छे से काम करेगा और कहीं भी इंटरनेट नहीं रुकेगा.

गेम खेलना होगा आसान

4/5
गेम खेलना होगा आसान

गेम खेलना और वीडियो कॉल करना बहुत आसान और तेज हो जाएगा. बहुत सारे लोग इंटरनेट इस्तेमाल करने पर भी इंटरनेट कभी नहीं रुकेगा.

इस देशों में भी चल रही टेस्टिंग

5/5
इस देशों में भी चल रही टेस्टिंग

जियो अकेला नहीं है, दुनिया भर में कई कंपनियां 5.5G की टेस्टिंग कर रही हैं. कुवैत और बुल्गारिया जैसे देशों में भी 5.5G की टेस्टिंग में बहुत अच्छी स्पीड मिली है. भारत में, जियो 5.5G को बहुत तेज़ी से लागू कर रहा है. इससे यूज़र्स को बहुत तेज़ इंटरनेट स्पीड मिलेगी और उन जगहों पर भी अच्छा नेटवर्क मिलेगा जहां पहले नेटवर्क कमजोर होता था, जैसे कि अंडरग्राउंड पार्किंग और भीड़-भाड़ वाली जगहें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़