आज की ताजा खबर 13 जनवरी 2024 Live: माथे पर ‌बिंदी, गले में माला...रशियन महिला महाकुंभ में लगा रहीं 'मेरा भारत महान' का नारा, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12598639

आज की ताजा खबर 13 जनवरी 2024 Live: माथे पर ‌बिंदी, गले में माला...रशियन महिला महाकुंभ में लगा रहीं 'मेरा भारत महान' का नारा, देखें वीडियो

Breaking News in Hindi: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.

आज की ताजा खबर 13 जनवरी 2024 Live: माथे पर ‌बिंदी, गले में माला...रशियन महिला महाकुंभ में लगा रहीं 'मेरा भारत महान' का नारा, देखें वीडियो
LIVE Blog

Aaj Ki Taza Khabar (013 जनवरी 2025): महाकुंभ नगरी प्रयागराज में पौष पूर्णिमा स्नान की शुरुआत के साथ ही महाकुंभ 2025 का आगाज हो गया है. पौष पूर्णिमा पर करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में पुण्य की डुबकी लगाने का अनुमान है. ब्रह्ममुहुर्त से श्रद्धालु त्रिवेणी की पावन जलधारा में आस्था की डुबकी लगाने लगे. सुबह 5.27 बजे ब्रह्म मुहूर्त से श्रद्धालु संगम तट पर स्नान कर रहे हैं. पूरे दिन भर चलेगा संगम तट के अलग अलग घाटों पर स्नान, घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से जल पुलिस और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है, स्नान घाटों पर गंगा और यमुना के जलधारा में डीप वाटर बैरिकेटिंग भी की गई है, गंगा और यमुना के तट पर कुल 12 किलोमीटर में बनाए गए हैं. स्नान घाट, पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से ही महाकुंभ में पवित्र कल्पवास की होगी शुरुआत, 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर सभी 13 अखाड़ों के संत करेंगे स्नान.

मंगलवार को मकर संक्रांति का स्नान होगा, इस दिन अखाड़ों का पहला अमृत (शाही) स्नान भी होगा. मकर संक्रांति पर ढाई करोड़ श्रद्धालुओं के त्रिवेणी में डुबकी लगाने का अनुमान है. मेला प्रशासन के मुताबिक शनिवार को 35 और रविवार को 50 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया इस प्रकार महाकुम्भ की शुरुआत से पूर्व ही दो दिन में 85 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की बात कही जा रही है.

देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.

13 January 2025
08:00 AM

प्रयागराज में बड़ी संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों का पवित्र संगम. आज 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से 45 दिवसीय कुंभ मेले की शुरुआत हो रही है.

रशियन महिला महाकुंभ में लगा रही मेरा भारत महान के नारे, देखें वीडियो
महाकुंभ में एक रूसी श्रद्धालु ने कहा, "...'मेरा भारत महान'...भारत एक महान देश है. हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं. यहां हम असली भारत को देख सकते हैं - असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है. मैं इस पवित्र स्थान के लोगों के उत्साह से कांप रही हूं. मुझे भारत से प्यार है..." 

06:30 AM

MahaKumbh: प्रयागराज: पौष पूर्णिमा पर 'शाही स्नान' के साथ महाकुंभ शुरू होने पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया

महाकुंभ2025 में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से आए एक श्रद्धालु ने कहा, "यह बहुत सुंदर है. सड़कें साफ हैं, लोग बहुत मिलनसार और खुश हैं... हम सनातन धर्म का पालन करते हैं..."

त्रिवेणी संगम के तट पर श्रद्धालु - गंगा, यमुना और 'रहस्यमय' सरस्वती नदियों का पवित्र संगम - आज, 13 जनवरी - पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय #महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news