हे भगवान! हजारों फीट ऊपर हवा में अचानक बंद हो गया प्लेन का इंजन, कांप गए लोग और फिर...
Advertisement
trendingNow12590936

हे भगवान! हजारों फीट ऊपर हवा में अचानक बंद हो गया प्लेन का इंजन, कांप गए लोग और फिर...

Air India Flight Emergency Landing: बेंगलुरु में एअर इंडिया के विमान की उस समय अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, जब अचानक उड़ते-उड़ते इंजन बंद हो गया. बताया जा रहा है कि तकरीबन एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान कि इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

हे भगवान! हजारों फीट ऊपर हवा में अचानक बंद हो गया प्लेन का इंजन, कांप गए लोग और फिर...

Air India Flight Emergency Landing: दिल्ली जा रहे 'एअर इंडिया' के एक विमान का एक इंजन रविवार को हवा में बंद होने की वजह आपातकाली स्थिति में बेंगलुरु में उतारना पड़ा. जानकारी के मुताबिक उड़ान-2820 ने रविवार शाम करीब सात बजे बेंगलुरु में केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. सूत्रों ने बताया कि विमान बेंगलुरु का चक्कर लगाने के एक घंटे बाद वापस लौट आया. एक सूत्र मुताबिक,'घटना रविवार को हुई. हमारे पास तकनीकी जानकारी नहीं है लेकिन विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा.' उन्होंने यह भी कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित हैं.'

सुबह 2 बजे पहुंचा दिल्ली

सूत्रों के मुताबिक एअर इंडिया की फ्लाइट को शाम 5.45 बजे बेंगलुरु से रवाना होना था, लेकिन इसने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (केआईए) से शाम 7.09 बजे उड़ान भरी. हालांकि यह हवा में चक्कर लगाने के बाद रात 8:11 बजे बेंगलुरु वापस लौट आई. इसके बाद आखिरकार विमान ने दोबारा रात करीब 11.47 बजे KIA से उड़ान भरी और 6 जनवरी को सुबह 2.02 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा.

यात्रियों ने कहा शुक्रिया

एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक विमान में सवार एक यात्री ने कहा,'एक घंटे की घबराहट के बाद विमान सुरक्षित रूप से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर वापस उतरा. सुरक्षित लैंडिंग करने के लिए कप्तान का शुक्रिया.' यात्री ने बताया कि घटना को लेकर सुरक्षा कर्मचारी अलर्ट पर थे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news