Mumbai Crime: 75 साल के बिजनेसमैन पर रेप का आरोप, महिला को चुप रहने के लिए देता था डी-गैंग की धमकी
Advertisement
trendingNow11221692

Mumbai Crime: 75 साल के बिजनेसमैन पर रेप का आरोप, महिला को चुप रहने के लिए देता था डी-गैंग की धमकी

Mumbai News: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 75 साल के कारोबारी पर 35 साल की महिला ने रेप (Rape) करने का आरोप लगाया है. 

सांकेतिक तस्वीर

Rape Case filed against businessman: मुंबई (Mumbai) के जुहू (Juhu) इलाके में 35 साल की महिला से रेप के मामले में 75 साल के बिजनेसमैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि आरोपी कारोबारी ने उसे कथित तौर पर ये बात कहीं और कहने पर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के नाम पर उसे जान से मरवाने की धमकी दी है. 

फोन पर डी गैंग ने धमकाया: महिला

इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता महिला ने ये भी कहा कि आरोपी कारोबारी की बात नहीं मानने पर उसे 'डी-गैंग' का फोन आया था जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके बाद वो MIDC पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी.  

दो करोड़ का एंगल क्या है?

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा, 'आरोपी व्यावसायी ने मुझसे 2 करोड़ रुपये लिए थे जो कई मार मांगने के बावजूद उसने नहीं लौटाए. जैसे ही मैंने अपने साथ हुए अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई वो मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा.'

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के विरोध में बिहार में जमकर बवाल, कई शहरों में आगजनी और प्रदर्शन

पुलिस का बयान

इस मामले में लोकल पुलिस की जांच जारी है.  वहीं एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों का कहना है महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले के अलग अलग पहलुओं का ध्यान रखते हुए तेजी से अनुसंधान किया जा रहा है. इसके बाद ही अधिक्रत रूप से इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा.

ये भी पढे़ं- Spying: हैकिंग के बाद अब कॉफी मशीन से जासूसी कर रहा चीन? चौंकाने वाला किया गया दावा

LIVE TV

 

Trending news