Chandrayaan 3 के जश्न के बीच अब घर बैठे देखें चांद की सतह, बस ले आएं ये धाकड़ टेलिस्कोप, कीमत है बेहद किफायती
Advertisement
trendingNow11838200

Chandrayaan 3 के जश्न के बीच अब घर बैठे देखें चांद की सतह, बस ले आएं ये धाकड़ टेलिस्कोप, कीमत है बेहद किफायती

Telescop on Amazon: चंद्रयान 3 को लेकर भारतीयों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है, चंद्रयान 3 की लैंडिंग के बाद चांद की सतह को करीब से समझा जा सकेगा, हालांकि क्या आप जानते हैं कि घर बैठे भी आप चांद की सतह को देख सकते हैं. 

Chandrayaan 3 के जश्न के बीच अब घर बैठे देखें चांद की सतह, बस ले आएं ये धाकड़ टेलिस्कोप, कीमत है बेहद किफायती

Telescope at affordable price: अगर आप ब्रम्हांड में दिलचस्पी रखते हैं और आपको ग्राहकों को देखना और उनके बारे में जानना पसंद है तो अब आप घर बैठे ऐसा कर सकते हैं. दरअसल मार्केट में ऐसे किफायती टेलिस्कोप आ चुके हैं जिन्हें आप बेहद ही किफायती कीमत में खरीद सकते हैं और ब्रह्मांड के ग्रहों को अपने घर बैठे ही देख सकते हैं और उनके बारे में सीख और समझ भी सकते हैं. आपको बता दें कि भारत में चंद्रयान-3 का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी बड़ी ही आसानी से घर पर चांद समेत अन्य ग्राहकों को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ऐसा ही तगड़ा टेलिस्कोप लेकर आए हैं. 

कौन सा है ये टेलिस्कोप 

जिस टेलिस्कोप के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम Telescope,20X-167X HD Telescop 60mm Aperture 500mm AZ Mount Astronomical Refracting Telescope है. इसे ग्राहक अमेजन पर खरीद सकते हैं. अगर बात की जाए इसकी कीमत की तो ये 30 परसेंट डिस्काउंट के साथ महज 22,250 रुपये खर्च करके खरीदा जा सकता है. ये टेलिस्कोप भारत में बड़े डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में आपके पास इसे खरीदने का तगड़ा मौका है. इस टेलिस्कोप की मदद से आप चांद के सरफेस को ही नहीं बल्कि, तारे,  धूमकेतु वगैरह भी देख सकते हैं. 

अगर बात की जाए इस टेलिस्कोप की खासियत की तो इसमें ग्राहकों को एचडी लेंस मिल जाता है जो 60 मिलीमीटर से लेकर 500 मिलीमीटर का एपर्चर ऑफर करता है. आपको बता दें कि यह टेलिस्कोप एक ट्राइपॉड के साथ आता है ऐसे में यह पूरी तरह एडजेस्टेबल है और आप इसे किसी भी तरह के सरफेस पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ग्राहकों को ऑप्टिक ग्लास लेंस मिल जाते हैं. इतना ही नहीं ग्राहकों को तीन आईपीएस भी मिलते हैं. ग्राहक अपने स्मार्टफोन को भी इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं और फोटो और वीडियो भी बना सकते हैं.

Trending news