हफ्तेभर में भारत में पस्त हुआ सोना, खाड़ी देशों से भी कम हुए दाम, गोल्ड की गिरावट का इंटरनेशनल कनेक्शन समझिए
Advertisement
trendingNow12518445

हफ्तेभर में भारत में पस्त हुआ सोना, खाड़ी देशों से भी कम हुए दाम, गोल्ड की गिरावट का इंटरनेशनल कनेक्शन समझिए

Gold Rate Fall In India: भारत में सोने की कीमत में लगातार गिरावट की स्थिति बनी हुई है. सोना हफ्तेभर में 6 फीसदी से अधिक गिर चुका है. 16 नवंबर को भारत में सोने की कीमत कतर, यूएई, ओमान और सिंगापुर जैसे देशों से सस्ता हो गया है. भारत में सोना 75650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि ओमान, यूएई, सिंगापुर जैसे देशों में सोने की कीमत बढ़ी है. 

 हफ्तेभर में भारत में पस्त हुआ सोना, खाड़ी देशों से भी कम हुए दाम, गोल्ड की गिरावट का इंटरनेशनल कनेक्शन समझिए

Why Gold Price Fall: सोना जो कुछ दिन पहले तक अपने ऑल टाइम रिकॉर्ड को तोड़ रहा था, अब लगातार गिरता जा रहा है. गिरना भी ऐसा कि बीते 10 दिनों में सोने की कीमत 6 हजार तक गिर गई है. सोने के दाम में ये गिरावट ऐसे दौर में जारी है, जहां एक ओर वेडिंग सीजन पीक पर है तो वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार गिरा हुआ है. सुरक्षित निवेश के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाला सोना गिरते बाजार में भी अपने भाव नहीं चढ़ा पा रहा है. चांदी का भी यही हाल है. ऐसे में स्थिति को ये है कि भारत में सोना अब संयुक्त अरब अमीरात, कतर, ओमान और सिंगापुर जैसे देशों से सस्ता हो गया है. ये वो देश है जो सोना खरीदने के लिए मशहूर हैं.  अब सवाल ये कि आखिर भारत में सोने की कीमत में ये गिरावट क्यों आ रही है ?  सोना अचानक क्यों गिरने लगा है ? 

भारत में  सस्ता हो रहा सोना ?  

भारत में सोने की कीमत में लगातार गिरावट की स्थिति बनी हुई है. सोना हफ्तेभर में 6 फीसदी से अधिक गिर चुका है. 16 नवंबर को भारत में सोने की कीमत कतर, यूएई, ओमान और सिंगापुर जैसे देशों से सस्ता हो गया है. भारत में सोना 75650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि ओमान, यूएई, सिंगापुर जैसे देशों में सोने की कीमत बढ़ी है. ओमान में सोना चढ़कर 75763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि कतर में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 76293 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई.   

भारत के उलट इन देशों में सोना हो रहा महंगा 

सोने की कीमत कई फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं. वैश्विक बाजार की स्थिति, भू-राजनीतिक तनाव जैसे तमाम कारक हैं, जो सोने की कीमत को प्रभावित करते है. मिडिल ईस्ट देशों में इजरायल और गाजा युद्ध एक बड़ा कारण है, जिसके चलते सोने की कीमत बढ़ रही है. सोने में निवेश बढ़ रहा है.  सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है. मांग का सीधा कनेक्शन दाम से होता है.   

भारत में सोने की स्थिति और इंटरनेशनल कनेक्शन  
  
भारत में मिडिल ईस्ट के विपरीत सोने की कीमत में गिरावट जारी है. बीते हफ्ते यहां सोने के रेट में आई गिरावट बीते 3 सालों में सबसे तेज साप्ताहिक गिरावट थी.  ऐसे में मन में सवाल उठ सकते हैं कि आखिर भारत में ऐसा क्या हुआ कि सोना गिरता ही जा रहा है. बता दें कि भारत में सोने की कीमत में गिरावट की सबसे बड़ी वजह डॉलर की मजबूती है. अब एक सवाल ये भी उठ सकता है कि डॉलर के बढ़ने से सोना क्यों गिरने लग जाता है ? बता दें कि डॉलर और सोने में बीच में बिलकुल विपरीत संबंध है. जब रुपये के मुकाबले डॉलर मजबूत होता तो सोने के दाम गिरने लग जाते हैं, क्योंकि देश को सोना खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है. अमेरिकी डॉलर सूचकांक (DXY) जो प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को नापने का काम करता है वो 106 अंक के निशान पर पहुंच गया है. डॉलर के इस हाई लेवल पर पहुंचने का मतलब है कि सोने की कम खरीदारी, क्योंकि सोने का कारोबार डॉलर में होता है.  डॉलर का भाव चढ़ने से देश को सोना खरीदने के लिए अधिक खर्च करने पड़ते हैं, जिसकी वजह से मांग में कमी आती है और कीमत घटने लगती है. 

ये सोना खरीदने का सही समय ? 

डॉलर के लंबे वक्त से ऊंचे अमेरिकी बॉन्‍ड यील्ड ने भी सोने पर दवाब बना रखा है. वहीं माना जा रहा है कि अमेरिका में महंगाई बढ़ने के चलते अमेरिकी फेडरल ब्याज दरों में कटौती के फिलहाल टाल सकता है. जिसका असर भी सोने की कीमत पर देखने को मिल रहा है.  ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो बाजार जानकारों की सलाह काम आ सकती है. बाजार जानकारों की माने तो ये सोना खरीदने का अच्छा समय है. माना जा रहा कि आने वाले कुछ हफ्तों में सोने की कीमत में करीब 5 हजार रुपये तक की गिरावट आ सकती है.  

Trending news