बेहद बोल्ड फिल्मों में काम कर चुकी हैं ‘दया बेन’ बनी Disha Vakani, फैमिली के साथ देखेंगे तो हो जाएंगे पानी-पानी !
Advertisement
trendingNow11514930

बेहद बोल्ड फिल्मों में काम कर चुकी हैं ‘दया बेन’ बनी Disha Vakani, फैमिली के साथ देखेंगे तो हो जाएंगे पानी-पानी !

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दया बेन का किरदार निभा घर-घर में फेमस हुईं दिशा वकानी (Disha Vakani) इन दिनों अपना पूरा समय परिवार को दे रहीं हैं.

बेहद बोल्ड फिल्मों में काम कर चुकी हैं ‘दया बेन’ बनी Disha Vakani, फैमिली के साथ देखेंगे तो हो जाएंगे पानी-पानी !

Disha Vakani in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दया बेन का किरदार निभा घर-घर में फेमस हुईं दिशा वकानी (Disha Vakani) इन दिनों अपना पूरा समय परिवार को दे रहीं हैं. दिशा के दो छोटे बच्चे हैं और वो अभी इनकी परवरिश में पूरी तरह से व्यस्त हैं. आपको बता दें कि दिशा ने आज से पांच साल पहले 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मैटरनिटी लीव ली थी. हालांकि, उसके बाद से अब तक एक्ट्रेस ने सीरियल में कमबैक नहीं किया है. बहरहाल, आज हम आपको दिशा की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमें एक्ट्रेस ने या तो बेहद बोल्ड सीन्स दिए थे या जिनमें वे बहुत ही छोटे-छोटे रोल्स में नज़र आईं थीं. 

  1. करियर के शुरुआती दौर में दिशा ने ‘कमसिन : द अनटच्ड’ जैसी बी ग्रेड फिल्म में भी काम किया है.

बी ग्रेड फिल्में कर चुकी हैं दिशा
आपको बता दें कि करियर के शुरुआती दौर में दिशा ने ‘कमसिन : द अनटच्ड’ जैसी बी ग्रेड फिल्म में भी काम किया है. यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी और फिल्म में दिशा ने एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल निभाया था. आपको बता दें कि इस फिल्म में दिशा के ऊपर बेहद बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे. वहीं, दिशा ने कई अन्य बड़े बजट की फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स निभाये थे, जहां दर्शकों की उनपर कम ही नज़र गई थी. इनमें फिल्म ‘जोधा अकबर’ भी शामिल है. इस फिल्म में दिशा ने जोधा के रोल में नज़र आईं ऐश्वर्या राय की दासी का रोल निभाया था. 

शो तारक मेहता से मिली पहचान
वहीं, एक अन्य फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ में भी दिशा नौकरानी की भूमिका में नज़र आई थीं. दिशा, अनुपम खेर और तुषार कपूर स्टारर फिल्म ‘सी-कंपनी’ में भी नज़र आ चुकी हैं. बहरहाल, यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्मों में बोल्ड और अन्य छोटे-मोटे रोल्स निभाने वालीं दिशा को सही मायनों में पहचान कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिली थी.

Trending news