Munawar Faruqui सोशल मीडिया पर ट्वीट की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. इसके पीछे की वजह जस्टिन बीबर की बीमारी का मजाक उड़ाना है. मुनव्वर का ये ट्वीट वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Munawar Faruqui Troll: हॉलीवुड के जाने माने पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ( Justin Bieber) ने हाल ही में अपने फैंस को बताया कि उनके फेस का एक साइड पैरालाइज हो गया है. सिंगर ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया तो फैंस चिंतित हो गए और सिंगर की जल्द रिकवरी की दुआ करने लगे. जस्टिन बीबर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने ट्विटर पर ऐसा पोस्ट कर दिया कि वो यूजर्स के निशाने पर आ गए. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
जस्टिन बीबर के वीडियो के बाद मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने सोशल मीडिया पर ऐसा ट्वीट कर दिया कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. मजाकिया अंदाज में मुनव्वर फारूकी ने ट्वीट किया- 'डियर जस्टिन बीबर, मैं अच्छी तरह से समझ सकता हूं. यहां भारत में भी राइट साइड काम नहीं करता है.'
Dear Justin Bieber,
i can totally understandEven here in india right side
not working properly.— munawar faruqui (@munawar0018) June 11, 2022
मुनव्वर फारूकी का ये ट्वीट फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया. एक यूजर ने कमेंट किया- 'नो मोमो..तुमसे ये उम्मीद नहीं है. कोई किसी की चेहरा पैरालाइज होने पर उसे मजाक के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. बीमारी कभी भी मजाक नहीं हो सकती.' वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'ये बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है.' इसके अलावा कई और लोगों ने मुनव्वर फारूकी की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी.
— MOMO⁷ (@MOMO_love_lov) June 11, 2022
Not funny at all !
— Abhishek Tiwari (@Abhisahab1) June 12, 2022
कुछ दिन पहले मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में जस्टिन ने बताया था कि वो रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. वीडियो में जस्टिन ने कहा था- 'मुझे एक वायरस की वजह से ये बीमारी हुई है. जिसने मेरे काम और मेरे चेहरे की नसों पर अटैक कर दिया है. इसकी वजह से मेरा चेहरा एक तरफ से पैरालिसिस हो गया है. एक आंख झपक नहीं रही है. आप भी देख सकते हैं. मैं इस तरह से स्माइल नहीं कर पा रहा हूं.'
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें