Game Changer Review: 'पुष्पा 2' के लिए 'गेम चेंजर' बन आ गए हैं राम चरण, आधे घंटे का फ्लैशबैक असली जान
Advertisement
trendingNow12595414

Game Changer Review: 'पुष्पा 2' के लिए 'गेम चेंजर' बन आ गए हैं राम चरण, आधे घंटे का फ्लैशबैक असली जान

Ram Charan और कियारा आडवाणी की मचअवेटेड फिल्म गेम चेंजर थिएटर में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का काफी टाइम से बज बना हुआ है. अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार रिव्यू जरूर पढ़ लें.

गेम चेंजर रिव्यू

निर्देशक : एस शंकर
स्टार कास्ट: राम चरण, कियारा आडवाणी, ए जे सूर्या,श्रीकांत, समुथिरकानी
कहां देख सकते हैं : थिएटर
स्टार रेटिंग : 3.5

Game Changer Review: मेगा स्टार राम चरण की मचअवेटेड मूवी 'गेम चेंजर' रिलीज हो चुकी है. लीड रोल में राम चरण और उनके साथ कियारा आडवाणी हैं. फिल्म की खासियत स्टार कास्ट के अलावा मूवी के डायरेक्टर एस शंकर हैं. एस शंकर की डायरेक्टेड इससे पहले फिल्म 'इंडियन 2' थी. हालांकि ये तो बुरी तरह पिटी लेकिन अब उनकी 'गेम चेंजर' पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. ऐसे में देखना होगा कि शंकर की 'गेम चेंजर' सही में बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का गेम चेंज करती है या फिर नहीं. फिलहाल आपको 'गेम चेंजर' का रिव्यू बताते हैं.

 

 

मसाला है फिल्म

2 घंटे और 44 मिनट की 'गेम चेंजर' फिल्म की कहानी करप्शन के इर्द-गिर्द बुनी गई है. ये एक आईएएस अधिकारी की कहानी है, जो सिस्टम में भ्रष्टाचार को चुनौती देते हुए निष्पक्ष चुनाव कराना चाहता है. फिल्म में राम चरण की दमदार एंट्री से लेकर एस जे सूर्या मूवी में शुरुआत से लेकर आखिर तक छाए रहते हैं. लेकिन कहीं ना कहीं सूर्या फिल्म के हर किरदार पर भारी पड़ते दिखते हैं. हालांकि फिल्म को मसाला बनाने के लिए इसमें एक्शन के साथ थ्रिल और रोमांस का भरपूर तड़का लगाया गया है जो आपको एक मिनट के लिए भी बोर होने नहीं देगा. 

जान है आधे घंटे का फ्लैशबैक

फिल्म की शुरुआत होते ही आपको एस शंकर का टच देखने को मिल जाएगा. वैसे तो फिल्म की कहानी कुछ ज्यादा अलग नहीं है. लेकिन आपको इसमें नायक की भी उतनी झलक देखने को मिलेगी जितनी खलनायक की मिलेगी. हालांकि इस पूरी फिल्म की जान वो आधे घंटे का पावरफुल फ्लैशबैक पार्ट है. जो लोगों को काफी पसंद आया यहां तक कि लोगों ने थिएटर में इस पर खूब सीटियां मारी और तालियां पीटी. फिल्म में गाने पर करोड़ों रुपए लगाए गए हैं जो बिल्कुल बर्बाद सा लगता है. फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. 

 

 

सूर्या पड़े भारी

एक्टिंग की बात करें तो राम चरण और कियारा ने ठीक-ठाक एक्टिंग की है. इन दोनों के अलावा इसमें एस जे सूर्या, सुनील, जयराम, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासिर हैं. लेकिन कई जगहों पर सब पर एस जे सूर्या सबको मात देते नजर आए हैं. ऐसे में इस फिल्म को एक बार तो देखना बनता है.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

Trending news