Yo Yo Honey Singh Famous Netflix: देश के फेमस सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह की जिंदगी पर बनने वाली डॉक्यू-फिल्म का ऐलान हो चुका है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ला रहा है. इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है. चलिए बताते हैं कब और कैसे देख सकेंगे फैंस.
Trending Photos
ओटीटी प्लेटफॉर्म ने देश के फेमस सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह की जिंदगी पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री-फिल्म का ऐलान कर दिया है. पहले कुछ इंटरव्यू में हनी सिंह इस बात का संकेत पहले ही दे चुके थे. अब नेटफ्लिक्स ने इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया है. मतलब ये कि देश के पहले सबसे फेमस हनी सिंह की जिंदगी के हर पहलु को देखने का दर्शकों को मौका मिलने वाला है. जहां उनके करियर, पर्सनल लाइफ, एक्स वाइफ, शादी, पैरेंट्स से लेकर विवादों तक सब पर मेकर्स खुलासा करने वाले हैं. चलिए बताते हैं मेकर्स ने इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर क्या बताया है.
हनी सिंह पर बनी वाली डॉक्यू-फिल्म का नाम होगा 'यो यो हनी सिंह फेमस'. जिसे ऑस्कर विनिंग प्रोडक्शन हाउस सिख्या एंटरटेनमेंट बनाने वाला है तो मौजेज सिंह डायरेक्ट करेंगे. फैंस के लिए यकीन ये डॉक्यू-फिल्म काफी एक्साइेटिड प्रोजेक्ट होने वाला है.
हनी सिंह पर नेटफ्लिक्स ने बनाई डॉक्यू-फिल्म
शुक्रवार को नेटफ्लिक्स ने हनी सिंह की फिल्म को लेकर एक पोस्टर शेयर किया. जिसमें रैपर माइक्रोफोन के सामने फुल कॉन्फिडेंस से खड़े हुए हैं. इसे शेयर करते हुए ओटीटी ने लिखा, 'नाम वो, जो आप जानते हैं. कहानी वो जो आप नहीं जानते हैं.' अब इस कैप्शन से ये साफ हो रहा है कि मेकर्स हनी सिंह की जिंदगी के कई परत को खोलकर रख देंगे.
कब रिलीज होगी हनी सिंह पर बनी फिल्म
नेटफ्लिक्स ने हनी सिंह पर बनने वाली डॉक्यू-फिल्म 'यो यो हनी सिंह फेमस' की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. फैंस 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकेंगे. फिल्म के डायरेक्ट मोजेज सिंह की बात केरं तो वह साल 2015 की जुबान, साल 2022 की ह्यूमन और साल 2004 में आई व्हाइट नोज जैसे प्रोजेक्ट कर चुके हैं.
जुड़वा बच्चों की मां श्रद्धा आर्या हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज, ससुरालवालों ने किया बहू का वेलकम
विवादों से भी भरी रही जिंदगी
मालूम हो, हनी सिंह का करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने करियर में बनाए तो सबसे महंगे रैपर में से भी एक रहे. लेकिन उनकी सक्सेस के साथ साथ कई विवाद भी रहे. कभी वह नशे की बुरी लत में लग गए तो कभी तलाक की वजह से चर्चा में रहे. अब पहली बार उनके करियर और निजी जिंदगी को वह इस प्रोजेक्ट के जरिए बयां करने जा रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.