Vidya Balan Movies: एक्ट्रेस विद्या बालन ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि एक बार उन्होंने मुंबई के 5 स्टार होटल के सामने बिस्किट के लिए भीख मांगी थी. विद्या बालन से जुड़ा यह अतरंगी किस्सा यहां जानते हैं...
Trending Photos
Vidya Balan New Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचानी जाती हैं. विद्या बालन ऐसे तो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से हटके बहुत कम ही बात करना पसंद करती हैं, लेकिन हाल ही के एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार वह बिस्किट के लिए 5 सितारा हॉटल के सामने भीख मांगने लगी थीं. विद्या बालन (Vidya Balan Movies) ने बताया कि उन्हें जैम बिस्किट मांगने का चैलेंज दिया गया था...!
बिस्किट के लिए भिखारी बन गई थीं विद्या बालन!
एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan Neeyat) ने हाल ही में मैशेबल को एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने बताया कि वह एक म्यूजिकल ग्रुप में वह वॉलनटियर थीं, औऱ शो को ऑर्गनाइज करने में मदद करती थी, शो खत्म होने के बाद वह अपनी टीम के साथ नरिमन प्वाइंट वॉक करने चले जाते थे. तभी उनकी टीम ने उन्हें चैलेंज दे दिया कि Oberoi-The Palms की कॉफी शॉप का दरवाजा खटखटाना है और खाने के लिए कुछ मांगना है. विद्या (Vidya Balan Instagram) ने बताया, उनकी टीम को नहीं पता था कि वह एक एक्टर हैं.
विद्या बालन ने बिस्किट के एकस्ट्रा पैकेट के लिए लगाई थी शर्त!
विद्या बालन (Vidya Balan Photos) ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, वह लगातार दरवाजा खटकाकर खाने को मांगने लगी. ऐसे में लोग चिढ़ गए, कई बार दरवाजा खटकाया और कहा, प्लीज भूखी हूं, कल से कुछ नहीं खाया है. लोग यह सुनने के बाद दूसरी तरफ देखने लग गए... विद्या ने कहा, यह देखने के बाद उनका दोस्त जिन्होंने चैलेंज दिया था वह शर्मिंदा हो गया और उसने मुझे लौटने के लिए कह दिया, हालांकि वह शर्त जीत गईं. विद्या ने साथ ही बताया उन्हें जिम जैम बिस्किट बहुत पसंद हैं, शर्त भी एक जिम जैम के बिस्किट के एक्सट्रा पैकेट की लगी थी और शर्त जीतने के बाद उन्हें पैकेट मिला भी था.