Shahid Kapoor: शाहिद की जिद के आगे नहीं झुका यह डायरेक्टर, इस चक्कर में बंद हो गई फिल्म...
Advertisement
trendingNow11906151

Shahid Kapoor: शाहिद की जिद के आगे नहीं झुका यह डायरेक्टर, इस चक्कर में बंद हो गई फिल्म...

Shahid Kapoor Films: यह सवाल अक्सर उठता है कि क्या एक्टरों को निर्देशकों और लेखकों के काम में दखल देना चाहिएॽ जानकार मानते हैं कि सितारों की जिद के आगे अक्सर फिल्में खराब हो जाती हैं. पिछले दिनों निर्देशक अनीस बज्मी ने शाहिद कपूर के साथ बनने वाली अपनी फिल्म को बंद कर दिया...

 

Shahid Kapoor: शाहिद की जिद के आगे नहीं झुका यह डायरेक्टर, इस चक्कर में बंद हो गई फिल्म...

Shahid Kapoor Career: बॉलीवुड में सितारों की एक के बाद एक फिल्में पिटती हैं, मगर वे लेखक-निर्देशक के काम में अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते. कई निर्देशक सितारों के आगे झुक जाते हैं, लेकिन कई ऐसा नहीं करते. यही वजह है कि निर्देशक अनीस बज्मी ने एक्टर शाहिद कपूर को डबल रोल में लेकर फिल्म बनाने की योजना को डिब्बे में बंद कर दिया. खबर जोरों पर थी कि इस साल अगस्त में अनीस बज्मी पद्मावत के एक्टर को लेकर फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. जिसमें शाहिद कपूर रहेंगे और फिल्म कॉमेडी (Comedy Film) होगी. मगर ऐन वक्त पर कहा गया कि शाहिद फिल्म से अलग हो गए हैं.

नेगेटिव खयाल नहीं
अब मीडिया में फिल्म को लेकर एक बार फिर से चर्चा हो रही है. पहले यह बताया गया था कि शाहिद कपूर स्क्रिप्ट के अंतिम ड्राफ्ट से खुश नहीं थे और निर्देशक के साथ रचनात्मक मतभेदों के कारण उन्होंने इस फिल्म से हटने का फैसला किया था. अनीस बज्मी ने भी पुष्टि की थी कि यह फिल्म अब नहीं बन रही है और वह अपनी कॉमेडी फिल्म के लिए किसी अन्य अभिनेता की तलाश करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि शाहिद कपूर को लेकर उनके मन में कोई नेगेटिव खयाल नहीं हैं और वह भविष्य में उनके साथ काम करने की उम्मीद करते हैं. कहा जाता है कि फिल्म का नाम डबल ट्रबल था और इसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) भी लीड रोल में थीं.

बदलाव की डिमांड
अब बॉलीवुड हंगामा की ताजा खबर में प्रोजेक्ट के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर फिल्म में ऐसे बदलावों की डिमांड कर रहे थे, जिसके लिए अनीस बज्मी तैयार नहीं थे. बताया गया है कि शाहिद के पास स्क्रिप्ट को लेकर कई सुझाव थे. वह चाहते थे कि अनीस कहानी में कुछ एक्शन जोड़ें. मगर अनीस का इरादा कुछ अलग था. वह फिल्म को पूरी तरह से हंसाने वाली कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते थे. उन्हें भरोसा था कि बिना किसी एक्शन सीन के यह अच्छी कॉमेडी बनेगी. इस बात पर दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए और तमाम उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार अनीस ने शाहिद कपूर से साफ-साफ बात करते हुए कहा कि वह इस तरह से काम नहीं कर पाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं, एक्शन कॉमेडी नहीं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म बंद कर दी. यह फिल्म शाहिद कपूर के हाथ से निकल गई.

 

Trending news