Rakhi Sawant पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, फूट-फूट कर रोईं, पति-पत्नी के बीच आ चुका है ‘वो’
topStories1hindi1553994

Rakhi Sawant पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, फूट-फूट कर रोईं, पति-पत्नी के बीच आ चुका है ‘वो’

Rakhi Sawant News: पिछले कुछ समय से राखी की जिंदगी में आए तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. पहले उनकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आया फिर 5 दिन पहले ही उनकी मां का निधन और अब उन पर फिर से दुखों का पहाड़ टूट चुका है.

Rakhi Sawant पर फिर टूटा दुखों का पहाड़, फूट-फूट कर रोईं, पति-पत्नी के बीच आ चुका है ‘वो’

Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत के नया साल खुशियां लाने की बजाय टेंशन और दुख लेकर आया है. साल का पहला ही महीना राखी के लिए उतार चढ़ाव से भरा रहा. पहले राखी की शादी को लेकर खुलासा हुआ लेकिन आदिल ने इस निकाह को मानने से ही इंकार कर दिया. वो राजी हुए तो राखी की मां का निधन हो गया. इस हादसे को बस पांच ही दिन बीते हैं कि अब एक बार फिर से राखी पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. वो फूट-फूट कर रो रही हैं और हाथ जोड़कर गुजारिश कर रही हैं उन लोगों से जो उन्हें दुख पहुंचाने में लगे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news