नागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30 लाख रुपये ठगी हुई है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि लोन दिलवाने के बहाने उससे पैसों का गबन किया गया है.
Trending Photos
नागपुर के एक फिल्म निर्माता को दो करोड़ रुपये का लोन दिलाने में मदद करने का वादा करके 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. शिकायतकर्ता अमित परमेश्वर धूपे ने पुलिस को बताया कि छह महीने पहले एक महिला ने उनसे संपर्क कर दावा किया था कि उसके शीर्ष सरकारी और राजनीतिक हलकों में बातचीत है और वह उनको ऋण दिलाने में मदद कर सकती है.
अधिकारी ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि महिला ने अमित परमेश्वर धूपे को एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया और उसने कहा कि उसका बेटा एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में काम करता है और अगर फिल्म निर्माता 40 लाख रुपये के शुल्क का भुगतान करता है तो वह उसे दो करोड़ रुपये का ऋण दिला सकता है.
30 लाख ऐंठे
शिकायत में बताया गया कि इसके बाद धूपे को दो और लोगों से मिलवाया गया. धूपे ने अक्टूबर में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और आरोपी को 10 लाख रुपये बाद में दिए जाने का कहते हुए 30 लाख रुपये का भुगतान किया, हालांकि इसके बाद भी फिल्म निर्माता को कभी भी ऋण नहीं दिया गया. बाद में आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया.
मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि 19 दिसंबर को आरोपियों में से एक ने धूपे को धमकी दी, जबकि महिला ने कथित तौर पर कहा कि वह उसके खिलाफ मामला दर्ज कराएगी. इसके बाद फिल्म निर्माता ने पुलिस थाने में शिकायत दी, जिसके बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने दावा किया था कि वे उसे 300 करोड़ रुपये का ऋण दिलाने में मदद कर सकते हैं.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.