सितार वादक ऋषभ शर्मा को डेट कर रहीं सान्या मल्होत्रा? नेटिजन्स ने ऐसे लगाया अंदाजा; बोले- ‘दोनों प्यारे और टैलेंटेड कपल...’
Advertisement
trendingNow12593483

सितार वादक ऋषभ शर्मा को डेट कर रहीं सान्या मल्होत्रा? नेटिजन्स ने ऐसे लगाया अंदाजा; बोले- ‘दोनों प्यारे और टैलेंटेड कपल...’

Sanya Malhotra Rishab Sharma: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर सान्या मल्होत्रा और ​​ऋषभ शर्माकी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों किसी इवेंट में साथ नजर आ रहे हैं. इसे देखने के बाद यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

Sanya Malhotra Rishab Sharma Dating Rumours

Sanya Malhotra Rishab Sharma Dating Rumours: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपने नए गाने 'आंख' को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें वो सिंगर सुनिधि चौहान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. गाने में दोनों के डांस मूव्स ने तहलका मचा रखा है. फैंस उनके डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर सान्या की कुछ तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो मशहूर सितार वादक ऋषभ शर्मा के साथ नजर आ रही हैं. 

इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद दोनों का नाम जोड़ा जा रहा है. इन वायरल तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि सान्या और ऋषभ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, सान्या फिलहाल सिंगल हैं, लेकिन फैंस को उनकी और ऋषभ की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. सान्या बॉलीवुड की उभरती हुई कलाकार हैं, जो अपनी शानदार फिल्मों से लगातार नाम कमा रही हैं. हालांकि, वे सिंगल हैं लेकिन इन दिनों उनका नाम सितार वादक ऋषभ शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है. 

Is Sanya Malhotra dating Rishabh Rikhiraj Sharma?
byu/bhasadkweeen inBollyBlindsNGossip

एक दूसरे को डेट कर रहे सांन्या-ऋषभ?

ऋषभ शर्मा अपने भक्ति गानों की वजह से काफी चर्चाओं में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर सान्या और ऋषभ की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें दोनों किसी इवेंट में साथ नजर आ रहे हैं. एक फोटो में उन्हें गाड़ी के बाहर खड़ा देखा गया, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों ने एक ही इवेंट में एक ही शख्स के साथ अलग-अलग फोटो खिंचवाई है. इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. 

क्यों फ्लॉप हुई वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’? राजपाल यादव ने खोला बड़ा राज; बोले- ‘फिल्म इसलिए नहीं चली, क्योंकि...’

fallback

यूजर्स कर खूब आ रहे कमेंट्स 

फोटो में सांन्या ने क्रीम रंग का अनारकली सूट में नजर आ रही हैं, जबकि ऋषभ ग्रे कुर्ता और सफेद चूड़ीदार में नजर आए. उनके कंधे पर क्रीम रंग का दुपट्टा है. यूजर्स जमकर इनकी फोटो-वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'मैं बस चाहता हूं कि सांन्या खुश रहें'. दूसरे ने ऋषभ की तारीफ करते हुए कहा, 'वो शानदार सितारवादक हैं'. कई लोगों ने दोनों की केमिस्ट्री को पसंद किया. एक ने लिखा, 'क्या जोड़ी है! (अगर ये कपल हैं)'. 

कौन हैं ऋषभ शर्मा?

किसी ने दोनों को साथ में देखकर कहा, 'ये दोनों प्यारे और टैलेंटेड कपल हो सकते हैं'. एक ने कहा, 'ऋषभ सांन्या की पोस्ट पर कमेंट करते हैं और सांन्या उनकी पोस्ट को लाइक करती हैं. उम्मीद है ये साथ हों, बहुत अच्छे लगेंगे'. बता दें, ऋषभ शर्मा एक मशहूर गायक और सितार वादक हैं. उनके शिव भक्ति गाने अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. वे अपने नए गानों और म्यूजिक से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news