Bigg Boss के होस्ट रह चुके Amitabh Bahchchan ने रखी थी 2 ऐसी शर्त; जिन्हें जानकर ये एक्ट्रेस बन गई थी शो की कंटेस्टेंट!
Advertisement
trendingNow11931900

Bigg Boss के होस्ट रह चुके Amitabh Bahchchan ने रखी थी 2 ऐसी शर्त; जिन्हें जानकर ये एक्ट्रेस बन गई थी शो की कंटेस्टेंट!

Bigg Boss Amitabh Bachchan: बिग बॉस का तीसरा सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था लेकिन शो से जुड़ने से पहले बिग बी ने 2 शर्ते मेकर्स के सामने रख दी थीं.

Bigg Boss के होस्ट रह चुके Amitabh Bahchchan ने रखी थी 2 ऐसी शर्त; जिन्हें जानकर ये एक्ट्रेस बन गई थी शो की कंटेस्टेंट!

Bigg Boss Unknown Facts: बिग बॉस 17 का आगाज हो चुका है और इस सीजन को भी अभी से काफी प्यार मिल रहा है. कंटेस्टेंट लोगों को काफी पसंद आए हैं. वहीं इस बार भी शो के होस्ट हैं सलमान खान जो पहले वीकेंड के वार एपिसोड में ही छा गए. लेकिन सलमान खाने से पहले अमिताभ बच्चन भी रियलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं. 

जी हां...बिग बॉस सीजन 3 के होस्ट और कोई नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो को होस्ट करने से पहले उन्होंने मेकर्स के सामने दो बड़ी शर्ते रख दी थीं और तो और उनकी इन शर्तों को सुनने के बाद ही एक एक्ट्रेस शो में आने को तैयार हुईं. 
 
क्या थीं बिग बी की दो बड़ी शर्तें
अब आप ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे कि आखिर वो शर्तें क्या थीं जो बिग बी ने बिग बॉस के मेकर्स के सामने रखी. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने तीसरा सीजन होस्ट किया था और उससे पहले के दोनों सीजन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला था. तब तीसरा सीजन होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर वो भरोसा दिलाते हैं कि शो में गाली गलौज और बुरा व्यवहार नहीं होगा तब ही वो इस सीजन को होस्ट करेंगे. तब मेकर्स ने उन्हें पूरा भरोसा दिलाया था. और बिग बी शो से जुड़े. 

fallback

पूनम ढिल्लों ने ली थी शो में एंट्री
हैरानी की बात ये कि बिग बॉस की इन दो शर्तों के चलते ही पूनम ढिल्लों ने शो में एंट्री ली थी. दरअसल, पहले दो सीजन में भी मेकर्स पूनम को अप्रोच कर चुके थे लेकिन उनका परिवार शो की नेगेटिविटी से वाकिफ था लिहाजा उन्होंने शो में आने से इंकार कर दिया. लेकिन जब तीसरे सीजन में पूनम ढिल्लों को अमिताभ बच्चन की शर्तों के बारे में बताया गया. तो वो शो में आने के लिए तैयार हो गईं.  
  

Trending news