Animal Boc Day 7: रणबीर कपूर की 'एनिमल' की नहीं रुक रही रफ्तार, 7वें दिन तोड़े 3 रिकॉर्ड; आंकड़ा 300 करोड़ पार
Advertisement
trendingNow12001055

Animal Boc Day 7: रणबीर कपूर की 'एनिमल' की नहीं रुक रही रफ्तार, 7वें दिन तोड़े 3 रिकॉर्ड; आंकड़ा 300 करोड़ पार

Animal Film का 7 दिनों का कलेक्शन बवाल मचाने वाला है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही ऐसी रफ्तार पकड़ी है जो दिन पर दिन और मजबूत होती जा रही है. जानिए 7 दिनों में इस फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया.

रणबीर कपूर एनिमल फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7

Animal Boc Day 7: रणबीर कपूर ने 'एनिमल' (Animal Film) फिल्म में इतनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है कि हर कोई थियेटर से बाहर निकलकर उनकी तारीफ करने से थक नहीं रहा है. इस फिल्म को रिलीज हुए महज 8 दिन हुए हैं और 7 दिनों में फिल्म ने कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस हिला दिया है. जानिए इस फिल्म का अब तक का कलेक्शन कितना हुआ.

7वें दिन का कलेक्शन
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' ने 7वें दिन 22.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह से ये फिल्म अब तक कुल 300.81 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. 

 

 

बीते दिनों किया इतना कलेक्शन
फिल्म के बीते दिनों के कलेक्शन की बात करें तो शुक्रवार को 54.75 करोड़, शनिवार को 58.37 करोड़, रविवार को 63.46 करोड़, सोमवार को 40.06 करोड़, मंगलवार को 34.02 करोड़, बुधवार को 27.80 करोड़ और गुरुवार को  22.35 करोड़ का कलेक्शन किया. इस कलेक्शन की रफ्तार को देखकर कहा जा सकता है कि भले ही वीक डेज के कलेक्शन में दिन पर दिन थोड़ी गिरावट हुई है लेकिन आने वाले वीकेंड पर फिल्म फिर से रफ्तार पकड़ सकती है.

7 दिनों में इतना कमाने वाली तीसरी फिल्म
इस फिल्म ने दिनों में 300.81 करोड़ का कलेक्शन कर एक और रिकॉर्ड बना लिया है. ये फिल्म 7 दिनों में इतना कमाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है और गदर 2 को मात दे दी है. गदर 2 ने 7 दिनों में 284.63 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि अभी भी ये फिल्म 'जवान' और 'पठान' से 7 दिनों के कलेक्शन के मामले में थोड़ा पीछे है. 'जवान' का 7 दिनों का कलेक्शन 327.88 करोड़ और 'पठान' का 318.50 करोड़ था.

तोड़े दो और रिकॉर्ड
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने दो और रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. ये फिल्म 7 दिनों में फिल्म का क्लैश का सामना करते हुए बिगेस्ट फिल्म बन गई. इतना ही नहीं नॉन हॉलीडे पर इतना कमाने वाली भी बिगेस्ट फिल्म बनीं.

 

Trending news