'मैं डरती हूं उसे खो देने से...', आमिर खान की बेटी आइरा खान को सताता है ये डर
Advertisement
trendingNow12213782

'मैं डरती हूं उसे खो देने से...', आमिर खान की बेटी आइरा खान को सताता है ये डर

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बात कही है कि वह सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल आइरा खान ने मेंटल हेल्थ को लेकर जिक्र किया. जहां लोग 'मैं बहुत डरी हुई हूं' वाला वाक्य पढ़कर थोड़ा शॉक्ड हो गए. ये पहला मौका नहीं है जब आइरा ने मेंटल हेल्थ को लेकर बातचीत की है.

आमिर खान बेटी

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बात कही है कि वह सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल आइरा खान ने मेंटल हेल्थ को लेकर जिक्र किया. जहां लोग 'मैं बहुत डरी हुई हूं' वाला वाक्य पढ़कर थोड़ा शॉक्ड हो गए. ये पहला मौका नहीं है जब आइरा ने मेंटल हेल्थ को लेकर बातचीत की है. वह एक एनजीओ भी इस बारे में अवरनेंस के लिए चलाती हैं. चलिए बताते हैं आखिर आमिर खान की बेटी ने क्या कहा है.

आइरा ने लिखा, 'मैं डरती हूं. मैं डरती हूं अकेले रहने से. मुझे डर लगता है लाचार होने से. दुनिया की बुरी चीजों जैसे हिंसा, बीमारी को लेकर भी मैं डरती हूं. मैं डरती हूं किसी को खो देने से. डर लगता है कि हर्ट न हो जाऊं. फिर डरती हूं कि कहीं म्यूट न हो जाऊं. '

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी
वह आगे लिखती हैं, 'हालांकि ऐसा रोज नहीं होता. हमेशा नहीं होता. तुम मुझे हंसते हुए, काम करते हुए जिंदा देख लोगे. लेकिन जब मैं डरती हूं तो बहुत अपंग सा महसूस करती हूं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

मेंटल हेल्थ पर आइरा क्या बोलीं
'कभी कभी डर की फीलिंग बहुत खराब होती है.  मैं इन सबसे बाहर भी आ जाती हूं. लेकिन ये डर है कि खत्म होता ही नहीं. उस वक्त तो मैं भूल जाती हूं कि कितने लोग हैं जो मुझे प्यार करते हैं. मैं भूल जाती हूं कि अगर मैं कहीं खो गई तो वह ढूंढ लेंगे. वह मेरा इतना ख्याल रखते हैं. मैं ये तक भूल जाती हूं कि मैं एक सक्षम लड़की हूं. '

एयरफोर्स ऑफिसर की बेटी ने सुपरस्टार संग रचाई थी गुपचुप शादी, मगर 16 साल बाद हो गया तलाक, पहचाना कौन?

 

आइरा खान अक्सर ऐसा करती हैं.
कुछ हफ्ते पहले, इरा खान ने संगत इंडिया नामक एक फाउंडेशन का नाम साझा किया था जो पूरे देश में लोगों को मेंटल हेल्थ से जुड़ी चीजों में मदद करती हैं. जागरूकता फैलाती है.वह अक्सर इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर करती हैं जिससे लोगों तक मदद पहुंचे.

Trending news