30 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों को फिर से मात देने रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 'बाशा' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म ने सालों पहले बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
Trending Photos
South Action Film: आज हम आपको साउथ की ऐसी फाड़ू फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने कहर ढा दिया था. ये एक्शन थ्रिलर फिल्म महज 4 करोड़ के बजट में बनी थीं. लेकिन थिएटर में 15 महीने लगी रही. इस फिल्म का कलेक्शन 250,000,000 किया था. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को रिलीज हुए 30 साल हो गए हैं. जिसके बाद एक बार फिर से इस मूवी को रिलीज किया जा रहा है. इसमें रजनीकांत और नगमा लीड रोल में थे. जिसका नाम 'बाशा' है.
30 साल बाद दोबारा रि-रिलीज
'बाशा' के 30 साल पूरे होने पर, सत्या मूवीज की 60वीं गोल्डन जुबली और सुपरस्टार रजनीकांत के स्क्रीन पर 50 साल पूरा होने पर निर्माताओं ने फिल्म को इसे फिर से रिलीज करने का फैसला लिया है. डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड और शानदार 4के रेजोल्यूशन के साथ फिल्म नए वर्जन में बड़े पर्दे पर दिखेगी. 1995 में रिलीज हुई 'बाशा' का निर्देशन सुरेश कृष्ण ने और निर्माण आरएम वीरप्पन ने सत्या मूवीज के बैनर तले किया था.
रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म
30 साल पहले 1995 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत के फिल्मी करियर की बड़ी ब्लॉकबस्टर के रूप में जानी जाती है. फिल्म, पूरे भारत में 15 महीने तक सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चली. 'बाशा' एक गैंगस्टर की कहानी है, जिसे भारतीय सिनेमा में एक्शन फिल्मों की नई शैली को लाने का श्रेय दिया जाता है.
₹2900 करोड़ का मालिक है ये एक्टर, 1 मिनट के लेता है 10 करोड़, अंदर से है बिल्कुल देसी
मैं जो एक बार कहता हूं...
फिल्म में रजनीकांत के एक संवाद, "नान ओरु थडावा सोन्ना, नूरु थडावा सोन्ना मथिरी" (मैं जो एक बार कहता हूं वह 100 बार कहने जैसा है) ने फैंस का दिल जीत लिया था. इस डायलॉग को अब भी लोग उसी जोश से बोलते हैं. रील और मीम्स के जमाने में इसे कई प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता है. फिल्म में रजनीकांत और नगमा के साथ रघुवरन (दिवंगत), चरणराज, आनंदराज, जनागराज, विजयकुमार और युवरानी भी अहम भूमिका में हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी तक 'बाशा' के रि-रिलीज की तारीख तय नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.