Board Exam 2023: रुक्मिणी डॉक्टरों और परिवार के सदस्य द्वारा दी गई आराम करने की सलाह को ना मानते हुए बिहार बोर्ड की साइंस विषय की परीक्षा देने चली गई.
Trending Photos
Board Exam 2023: बिहार में एक महिला अपने बच्चे को जन्म देने के बाद कक्षा 10वीं की परीक्षा देने पहुंच गई. 22 साल की रुक्मिणी कुमारी ने सुबह अपने बेटे को जन्म दिया और मात्र तीन घंटे बाद ही वह बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंच गई.
मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, बिहार के बांका जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली रुक्मिणी कुमारी पिछले बुधवार से चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जब से उन्होंने सुबह अपने बच्चे को जन्म दिया और तीन घंटे बाद अपने साइंस विषय का पेपर लिखने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई. डॉक्टरों और परिवार के सदस्य ने उन्हें आराम करने की सलाह दी, लेकिन वो आराम करने से इनकार कर परीक्षा देने चली गईं.
जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार ने कहा, "इस घटना से साबित होता है कि महिलाओं की शिक्षा पर सरकार का जोर पकड़ रहा है. अनुसूचित जाति से आने वाली रुक्मिणी सभी के लिए प्रेरणा बन गई हैं."
पत्रकारों से बात करते हुए रुक्मिणी ने कहा, "मंगलवार को जब मैंने अपना मैथ्स का पेपर लिखा था, तब कुछ परेशानी हो रही थी. मैं विज्ञान के पेपर को लेकर काफी उत्साहित थी, जो अगले दिन होने वाला था, लेकिन, मुझे देर रात अस्पताल ले जाना पड़ा और सुबह 6 बजे, मेरे बेटे का जन्म हुआ."
रुक्मिणी ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा बड़े होकर अच्छी पढ़ाई करे और नाम कमाए.
अस्पताल में महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर भोला नाथ ने कहा, "हमने शुरू में रुक्मिणी को समझाने की कोशिश की कि वह पेपर छोड़ दे क्योंकि बच्चे के जन्म के कारण उसके स्वास्थ्य पर काफी असर हुआ था. लेकिन वह अड़ी रही. इसलिए, हमने एम्बुलेंस की व्यवस्था की और आपात स्थिति में उसकी सहायता के लिए कुछ पैरामेडिक्स की प्रतिनियुक्ति की."
रुक्मिणी ने कहा, "मेरा साइंस का पेपर भी अच्छा गया था. मुझे अच्छे अंक आने की उम्मीद है."
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे