JEE Main 2023 Answer Key: जेईई मेन्स 2023 की कब आएगी आंसर की, चेक कर लीजिए तारीख और टाइम
Advertisement

JEE Main 2023 Answer Key: जेईई मेन्स 2023 की कब आएगी आंसर की, चेक कर लीजिए तारीख और टाइम

Joint Entrance Examination Main: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले National Testing Agency (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

JEE Main 2023 Answer Key: जेईई मेन्स 2023 की कब आएगी आंसर की, चेक कर लीजिए तारीख और टाइम

National Testing Agency: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) अप्रैल सेशन 2023 की आंसर की जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आंसर की आज यानी 18 अप्रैल, 2023 को जारी होने की उम्मीद है. अप्रैल सेशन के लिए जेईई मेन के रिजल्ट 22 अप्रैल, 2023 को या उससे पहले घोषित होने की उम्मीद है. जेईई मेन परीक्षा को भारत में सबसे जरूरी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है, और यह साल में दो बार कई सेशन में आयोजित की जाती है.

जनवरी परीक्षा के लिए जेईई मेन सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर, 2022 से शुरू हुआ और आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी, 2023 थी. जबकि, अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 14 फरवरी, 2023 से शुरू हुआ और आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च, 2023 थी. जेईई मेन परीक्षा का जनवरी सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2023 तक आयोजित किया गया था, जबकि अप्रैल सत्र 06, 08, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया गया था. लगभग 9.4 लाख कैंडिडेट्स ने जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन की परीक्षा दी, जो भारत के बाहर के 15 शहरों सहित लगभग 330 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

जनवरी सेशन का रिजल्ट 6 फरवरी, 2023 को घोषित किया गया था और जो उम्मीदवार अप्रैल सेशन के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उसी के लिए रिजल्ट 22 अप्रैल, 2023 को या उससे पहले घोषित होने की संभावना है. जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन की आंसर की आज या कल जारी होने की उम्मीद है, जो उम्मीदवारों को उनके अनुमानित स्कोर की गणना करने का मौका प्रदान करेगी.

उम्मीदवार जो जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2023 पर ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करना होगा. परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) सहित भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे.

Steps to check and download the JEE Main 2023 exam results

  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले National Testing Agency (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको JEE Main 2023 result का लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां मांगी गई डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें. 

  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

 ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news