HPBOSE 12th Topper List 2023: हिमाचल बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की ये रही पूरी लिस्ट, इतने आए हैं नंबर
Advertisement
trendingNow11703571

HPBOSE 12th Topper List 2023: हिमाचल बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की ये रही पूरी लिस्ट, इतने आए हैं नंबर

HP 12th Topper List: जो स्टूडेंट्स HPBOSE 12वीं परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक HPBOSE वेबसाइट- hpbose.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

HPBOSE 12th Topper List 2023: हिमाचल बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की ये रही पूरी लिस्ट, इतने आए हैं नंबर

Himachal Pradesh Board 12th Topper 2023: हिमाचल बोर्ड ने 12वीं टर्म 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है.  जो स्टूडेंट्स HPBOSE 12वीं परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक HPBOSE वेबसाइट- hpbose.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एचपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है.

स्ट्रीम वाइज टॉपर्स की बात करें तो एचपी बोर्ड की आर्ट्स स्ट्रीम में तरणिजा शर्मा ने 97.4 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है. वृंदा ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है. वृंदा के 98.4 फीसदी नंबर आए हैं. वहीं ओजस्विनी उपमन्यु ने 12वीं साइंस में टॉप किया है. परीक्षा में 98.6 नंबर आए हैं. HPBOSE ने 10 मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी. हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने की जरूरत होती है. जो पास नहीं हुए हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. इसकी डिटेल्स बोर्ड द्वारा शेयर की जाएंगी.

HPBOSE 12th Topper List 2023: ये हैं टॉपर 

रैंक 1: तरनिजा शर्मा- 487 नंबर (97.4%)

रैंक 1: दिव्या ज्योति -- 487 नंबर (97.4%)

रैंक 1: नुपुर - 487 नंबर (97.4%)

रैंक 1: जयेश - 487 नंबर (97.4%)

रैंक 2: निहारिका ठाकुर - 486 नंबर (97.2%)

How to Check HPBOSE 12th 2023

  • स्टूडेंट्स को सबसे पहले एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org 2023 पर जाना होगा.

  • अब होमपेज पर, मेन्यू बार पर जाएं और 'Result' टैब पर क्लिक करें.

  • अब, एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें. 

  • लॉगिन विंडो में एक रोल नंबर और पासवर्ड डालें.

  • अब इसे सबमिट करने के लिए "सर्च" बटन पर क्लिक करें.

  • अब hpbose.org परिणाम 2023 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

Trending news