BPSC 68th Exam Notification 2022: इस समय जारी होगा भर्ती नोटिफिकेशन, जाने वैकेंसी व इस बार होने वाले बदलाव
Advertisement
trendingNow11405901

BPSC 68th Exam Notification 2022: इस समय जारी होगा भर्ती नोटिफिकेशन, जाने वैकेंसी व इस बार होने वाले बदलाव

BPSC 68th Exam Notification 2022: सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बीपीएससी को कुल 241 पदों के लिए अधियाचना प्राप्त हुई है, जिसमें कई विभिन्न पद शामिल है.

BPSC 68th Exam Notification 2022: इस समय जारी होगा भर्ती नोटिफिकेशन, जाने वैकेंसी व इस बार होने वाले बदलाव

BPSC 68th Exam Notification 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं संयुक्त परीक्षा (68th Combined Examination) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. बीपीएससी (BPSC) जल्द ही दिवाली के आस पास 68वीं संयुक्त परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बीपीएससी को कुल 241 पदों के लिए अधियाचना प्राप्त हुई है, जिसमें कई विभिन्न पद शामिल है. 

इन विभिन्न पदों पर होगी भर्ती
1. पुलिस उपाधीक्षक - 8 पद
2. कामर्शियल टैक्स अधिकारी - 7
3. सहायक निर्वाचन अधिकारी - 8 पद
4. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी - 40 पद
5. आरडीओ - 7
6. उत्पाद अधिकारी - 20 पद
7. प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण अधिकारी - 60 पद
8. प्रखंड राजस्व अधिकारी - 39 पद 

बीपीएससी 68वीं संयुक्त परीक्षा में होंगे कुछ नए बदलाव 

1. बीपीएससी 68वीं संयुक्त परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन 150 प्रश्नों में 50 प्रश्न सामान्य से थोड़े कठिन होंगे. इसलिए ये 50 प्रश्न 2 मार्क्स के होंगे. बाकी के 100 प्रश्न 100 नंबर के होंगे. ऐसे में पूरा पेपर 200 अंकों का होगा. वहीं, परीक्षा में कठिन प्रश्न सेक्शन वाइज पूछे जाएंगे. 

2-  आयोग अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए कठिन प्रश्नों की आगे अलग से कोई स्टार या कोई मार्क देगा, जिससे अभ्यर्थी आसानी से कठिन प्रश्नों की पहचान कर सकें. बता दें की अभ्यर्थी द्वारा प्रश्नों का गलत उत्तर देने पर एक चौथाई (1/4) मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. ऐसे में तुक्का मारने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस बार बीपीएससी पीटी की परीक्षा पास कर पाना आसान नहीं होगी. 

3. बीपीएससी 68वीं मेन्स परीक्षा में अभ्यर्थियों को भाषा के पेपर के अलावा बाकी अन्य पेपर में मीडियम बदलने का ऑप्शन दिया जाएगा.

4. परीक्षा की समाप्ति के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अपनी आंसर शीट के अंक देख सकेंगे. दरअसल, आयोग द्वारा बीपीएससी 68वीं मेन्स परीक्षा की कॉपी वेबसाइट पर स्कैन कर अपलोड की जाएगी, जिसे अभ्यर्थी आसानी से देख सकेंगे.

Trending news