3 साल बाद जेल से छूटे अपराधी का जोरदार स्वागत, डीजे की आवाज पर थिरके लोग
Advertisement
trendingNow1933467

3 साल बाद जेल से छूटे अपराधी का जोरदार स्वागत, डीजे की आवाज पर थिरके लोग

Katihar Samachar: कुख्यात अपराधी गिरोह के सरगना मोहन ठाकुर को 3 साल बाद जेल से रिहाई मिली. जेल से छूटने के बाद जब मोहन ठाकुर अपने गांव पहुंचा तो हैरत करने वाला नजारा देखने को मिला.

3 साल बाद जेल से छूटे अपराधी का जोरदार स्वागत.

Katihar: अभी तक आपने किसी खुशी के मौके पर, किसी विशेष आयोजन पर या किसी खास मौके पर डीजे के आयोजन और उसपर थिरकते-झूमते लोगों के बारे में तो खूब सुना होगा. लेकिन किसी अपराधी के जेल से छूटने पर अगर डीजे बजे और उसपर भीड़ झूमे तो हैरत होती है. ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला कटिहार जिले के सेमापुर ओपी क्षेत्र के मोहना चांदपुर गांव से सामने आया है. यहां कुख्यात अपराधी गिरोह के सरगना मोहन ठाकुर को 3 साल बाद जेल से रिहाई मिली. जेल से छूटने के बाद जब मोहन ठाकुर अपने गांव पहुंचा तो हैरत करने वाला नजारा देखने को मिला.

बैंड बाजे की धुन, झूमते लोग
मोहन ठाकुर जब मोहना चांदपुर अपने पैतृक गांव पहुंचा तो गांववालों की खुशी देखते ही बन रही थी. मोहन ठाकुर की रिहाई की खबर से उत्साहित गांव वालों ने बकायदा डीजे का इंतजाम किया. जब मोहना ठाकुर ने गांव में कदम रखा तो एक हीरो की तरह उसका स्वागत किया गया. डीजे की धुन पर गांव के लोग झूमते नजर आए. कुख्यात अपराधी के स्वागत में गांववालों ने दियारा क्षेत्र में बकायदा स्वागत यात्रा निकाली. इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई, जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की भी जमकर धज्जियां उड़ी.

ये भी पढ़ें- Katihar News: अवैध संबंध में कातिल बनी पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या

मोहन ठाकुर ने लगाया फंसाने का आरोप
उधर, जमानत पर छूटे अपराधी मोहन ठाकुर ने पुलिस और प्रशासन पर जान-बूझकर फंसाने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि उसके ऊपर एक ही परिवार के आठ लोगों के झूठे अपहरण का केस दर्ज है. हालांकि, मोहन ठाकुर पर बिहार और झारखंड के कई थानों में लूट, हत्या, अपहरण के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत 30 से भी अधिक मामले दर्ज हैं.

मोहन की हर गतिविधि पर पुलिस की नजर
इधर, पुलिस जमानत पर छूटे मोहन ठाकुर की हर गतिविधि पर नजर रख रही है. एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि 'दियारा में वर्चस्व की लड़ाई मामले में सरगना जमानत पर छूटकर आया है और पुलिस टीम उसकी विशेष निगरानी कर रही है.' मोहन ठाकुर के स्वागत समारोह में कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) के उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि 'कोविड कानून के तहत मामले की जांच की जा रही है, जिसपर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.' बहरहाल, एक कुख्यात अपराधी का इस तरह से स्वागत बेहद हैरान करने वाला है.

Trending news