Bollywood Actors: पंचायत के ‘प्रधानजी’ कभी करते थे वहां काम, जहां पहुंच कर लोग छुपा लेते हैं अपना नाम
topStories1hindi1554191

Bollywood Actors: पंचायत के ‘प्रधानजी’ कभी करते थे वहां काम, जहां पहुंच कर लोग छुपा लेते हैं अपना नाम

Raghubir Yadav Career: रघुबीर यादव हिंदी एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए जाने-पहचाने पहचाने चेहरे हैं. सौ से ज्यादा फिल्मों, टीवी सीरियलों और वेबसीरीजों में उन्होंने काम किया. उनके नाटकों के हजारों शो हुए हैं. इसके अलावा वह शानदार सिंगर-कंपोजर भी हैं. उनका जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है.

 

Bollywood Actors: पंचायत के ‘प्रधानजी’ कभी करते थे वहां काम, जहां पहुंच कर लोग छुपा लेते हैं अपना नाम

Raghubir Yadav Films: रघुबीर यादव को फिल्मों में काम करते हुए 38 साल हो रहे हैं. उनकी पहली फिल्म मैसी साहब 1985 में आई थी और उसमें शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिले थे. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और लगातार बढ़ते रहे. फिल्मों के साथ वह टीवी पर भी खूब सक्रिय रहे. एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई गाने गाए और म्यूजिक भी कंपोज किया. मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले रघुबीर यादव एक किसान के बेटे हैं. लेकिन जैसे-तैसे पढ़ाई खत्म करके वह अभिनय की तरफ मुड़ गए. वह घर से भागे और भोपाल में एक थियेटर कंपनी से जुड़ गए.


लाइव टीवी

Trending news