Indi Alliance Delhi Meeting Update: करीब 2 महीने से चल रही लोकसभा चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है. रिजल्ट के संभावित नतीजों पर डिस्कशन करने के लिए आज इंडी गठबंधन के कुनबे ने दिल्ली में बैठक की.
Trending Photos
Indi Alliance Delhi Meeting Update: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एक बार फिर विपक्षी इंडी गठबंधन चिंतन के मूड में हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली वाले आवास पर आज गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में गठबंधन में शामिल 14 पार्टियों के नेताओं को न्योता दिया गया था. इस कमेटी का गठन मुंबई में हुई गठबंधन की बैठक में लिया गया था. बैठक में चुनाव नतीजे आने के बाद की परिस्थितियों पर विचार कर रणनीति बनाई गई.
'हमने काउंटिंग के दिन की रणनीति पर चर्चा की'
करीब ढाई घंटे तक चली गठबंधन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करके मीटिंग में हुई चर्चा पर जानकारी दी. खरगे ने कहा, 'इंडी गठबंधन की बैठक हुई. आज हमने बहुत मुद्दों पर चर्चा की. चुनाव के वक्त क्या क्या कठिनाई हो सकती हैं, कार्यकर्ताओं को क्या इंस्ट्रक्शन देना है. काउंटिंग के दिन कैसे केयर रखनी है. हमें अपनी बात कैसे रखनी है, इन सब पर चर्चा हुई.'
हम 295 से ज्यादा सीटने जा रहे- खरगे
खरगे ने कहा, 'बीजेपी के साथी एग्जिट पोल पर चर्चा करेंगे. वो कन्फ़्यूजन फैलाएंगे. उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में इंडी गठबंधन 295 से ज़्यादा सीटें जीतने जा रहा है. ये आंकड़ा हमने आज फ़ाइनल किया है. जनता जो कहती है, वो हम उसके पास रख रहे हैं.'
'हमारे पास जनता का सर्वे, उनके पास सरकारी'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'कल चुनाव आयोग से मिलकर हम गठबंधन की ओर से एक मेमोरेंडम सौंपेंगे और चुनाव आयोग से उस पर अमल करने का आग्रह करेंगे. सब लीडर मिलकर इस पर सीरियस डिस्कशन करेंगे. हमारे पास जनता का सर्वे है जबकि उनके पास सरकारी सर्वे हैं. हम एक हैं और एक रहेंगे. हमे विभाजित करने की कोशिश मत करो.'
शरद पवार और राहुल गांधी बैठक में पहुंचे
इंडी गठबंधन की इस बैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी शरद गुट के अध्यक्ष शरद पवार खरगे के आवास पर पहुंचे थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी पहुंचने वालों में शामिल रहे. आम आदमी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, भगवंत मान और राघव चड्ढा शामिल हुए. वहीं ममता बनर्जी की ओर से उनके प्रतिनिधि बैठक में पहुंचे.
INDIA alliance meeting underway at the residence of Congress President Mallikarjun Kharge, in Delhi.
Leaders attending the meeting are Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, and KC Venugopal (INC), Akhilesh Yadav (SP), Sharad Pawar and Jitendra Awhad (NCP), Arvind… pic.twitter.com/ryNSHxqeBc
— ANI (@ANI) June 1, 2024
बैठक में इन बड़े नेताओं ने की भागीदारी
गठबंधन की बैठक में कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सपा की ओर से अखिलेश यादव, एनसीपी शरद गुट की ओर से शरद पवार व जितेंद्र आह्वाड़, आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह व राघव चड्ढा, डीएमके की ओर से टीआर बालू और आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव और संजय यादव शामिल रहे.
मीटिंग में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से चंपई सोरेन व कल्पना सोरेन भी शामिल थे. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, सीपीआई की ओर से डी. राजा, माकपा की ओर से सीताराम येचुरी, शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट से अनिल देसाई, सीपीआईएमल से दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी पार्टी से मुकेश सहनी ने भी बैठक में भाग लिया.
पीएम उम्मीदवार पर सवाल टालते दिखे तेजस्वी
वहीं विपक्ष की बैठक से पहले तेजस्वी यादव से पीएम उम्मीदवार पर सवाल किया गया. जिसे वो टालते नज़र आए. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक का एजेंडा 4 जून को आने वाले नतीजों पर मंथन, नतीजों के बाद की रणनीति की तैयारी और काउंटिंग डे पर EVM को लेकर रणनीति बनाई गई. वहीं विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट के बाद ये लोग दिखेंगे भी नहीं.