Maharashtra & Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Live Updates: महाराष्ट्र विधानसभा और झारखंड विधानसभा से जुड़ें ताजा अपडेट के लिए बनें रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
Maharashtra & Jharkhand Phase 2 Voting Live Updates: 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है. महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होना है. झारखंड में आज (20 नवंबर) 38 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान होने वाला है.
महाराष्ट्र विधानसभा और झारखंड विधानसभा से जुड़ें ताजा अपडेट के लिए बनें रहिए जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों पर कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने कहा,'हमारे पार्टी सहयोगियों और मित्रों को पूरा विश्वास है कि भारत गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करेगा और दोनों राज्यों में सरकार बनाने की स्थिति में होगा.'
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब ईवीएम सील की जा रही हैं. नीचे दिया गया वीडियो बारमदी पोलिंग बूथ का है.
#WATCH | EVMs are being sealed by polling officials as the voting for the #MaharashtraAssemblyElection concludes
(Visuals from a polling booth in Baramati) pic.twitter.com/7Qf3KRN7Aw
— ANI (@ANI) November 20, 2024
झारखंड भाजपा अध्यक्ष और धनवार से उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा,'झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हो गए हैं. मैं भाजपा की ओर से झारखंड के लोगों को धन्यवाद देता हूं. लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आए. हर जगह लंबी कतारें थीं.'
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डालने के बाद अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा,'वोट डालना बहुत ज़रूरी है. हर किसी को अपना वोट डालना चाहिए. मुंबई में सड़कें एक बड़ा मुद्दा हैं, सड़कें अच्छी होनी चाहिए, सफ़ाई होनी चाहिए, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाना चाहिए। भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए.'
#WATCH | #MaharashtraAssemblyElections2024 | Actor Shakti Kapoor shows his inked finger after casting vote at a polling station in Mumbai. pic.twitter.com/5WqUKbzUty
— ANI (@ANI) November 20, 2024
झारखंड चुनाव 2024: कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा,'जिस तरह से महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया है और मतदान केंद्रों पर सरकार के काम को लेकर लोगों में चर्चा चल रही है, मैं कह सकता हूं कि हमारा (जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन) पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने जा रहा है और हम राज्य को एक मजबूत सरकार देंगे.'
झारखंड चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 विधानसभा सीटों पर आज यानी 20 नवंबर को वोटिंग हो रही है. शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 67.59 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम बजे तक राज्य में 58.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है. यह जानकारी चुनाव की तरफ से दी गई है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान अपना वोट डालने के बाद, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा,'मैंने अभी-अभी अपना वोट डाला है. मुंबई के नागरिक के तौर पर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है. मुझे उम्मीद है कि सभी मुंबईकर आज बाहर निकलकर मतदान करेंगे..'
#WATCH | Mumbai: After casting her vote for the #MaharashtraElection2024 , Founder-Chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani says, "I have just cast my vote. It is an extremely proud feeling as a citizen of Mumbai to exercise my right to vote. I hope all Mumbaikars have come… pic.twitter.com/aG6xPVlhAa
— ANI (@ANI) November 20, 2024
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर #महाराष्ट्रचुनाव2024 के लिए अपना वोट डालने पहुंचीं.
#WATCH | Founder-Chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani reaches to cast her vote for the #MaharashtraElection2024 at a polling booth in Mumbai pic.twitter.com/TiKq4OQhCZ
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना नेता और कुडाल निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार नीलेश एन राणे ने भी सिंधुदुर्ग में अपना वोट डाला. देखिए वीडियो
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Shiv Sena leader & candidate from Kudal constituency, Nilesh N Rane casts his vote in Sindhudurg pic.twitter.com/kQBANAEeol
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Shahrukh Khan: अभिनेता शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी और अभिनेता सुहाना खान और बेटे आर्यन खान के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने पहुंचे.
#WATCH | Mumbai | Actor Shah Rukh Khan along with his wife Gauri Khan, daughter & actor Suhana Khan and son Aryan Khan arrive to cast their vote for Maharashtra Assembly elections pic.twitter.com/czwVYHs4gB
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: आदित्य बिड़ला समूह के चेयरपर्सन कुमार मंगलम बिड़ला की पत्नी और परोपकारी नीरजा बिड़ला ने कहा कि वोटिंग करना बहुत जरूरी है. सभी को आकर अपना वोट डालना चाहिए. इसमें बहुत कम समय लगता है क्योंकि सब कुछ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित है. मतदान उस बदलाव की दिशा में पहला कदम है जिसे हम देखना चाहते है.'
VIDEO | Maharashtra Assembly elections 2024: "It is important to vote. Everyone should come and cast their votes. It hardly takes any time because everything is so well organised. Voting is the first step towards the change that we want to see," says Aditya Birla Group… pic.twitter.com/iTPKt2uGeS
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2024
ठाणे शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार केदार दिघे पर नकदी और शराब रखने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. ठाणे शहर की पुलिस ने बुधवार को कोपरी-पचपाखड़ी से शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार केदार दिघे के खिलाफ शराब और नकदी रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है. केदार दिघे शिंदे के गुरु दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे हैं, जिनका ठाणे क्षेत्र में शिवसेना नेता के रूप में काफी प्रभाव था. कोपरी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, दिघे और कुछ अन्य को अष्टविनायक चौक पर रात करीब 2 बजे लिफाफों में नकदी और शराब के साथ पकड़ा गया. आरोप है कि वे मतदाताओं को पैसे और शराब बांटने की योजना बना रहे थे। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बड़ी तादाद सिक्योरिटी और अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH | Actor Salman Khan arrives at a polling booth in Mumbai to cast his vote for #MaharashtraElections2024 pic.twitter.com/espfLFcVXk
— ANI (@ANI) November 20, 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 बजे तक 61.47 प्रतिशत वोट डाले गए. इसके अलावा महाराष्ट्र में 45.53 फीसद लोग अब तक वोट डाल चुके हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनके बेटे अनंत अंबानी और आकाश अंबानी के साथ बहू श्लोका मेहता ने भी महाराष्ट्र चुनाव के दौरान अपना वोट डालने के बाद निकलते हुए.
#WATCH | Mumbai: Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani, his sons Anant Ambani and Akash Ambani, and daughter-in-law Shloka Mehta leave after casting their vote for the #MaharashtraElections2024. pic.twitter.com/gFEeRoYCnX
— ANI (@ANI) November 20, 2024
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरने ने दूसरे चरण के दौरान कहा कि अगले 2 घंटे का मतदान तय करेगा की झारखंड एक रहेगा या बंटेगा. जैसा ये तानाशाह लगातार कह रहे हैं बंटेगा बंटेगा. संथाल बंटेगा - सरायकेला बंटेगा. अगले 2 घंटे झारखंड को “एक” रखने के लिए वोट करें. झारखंड एक था - एक रहेगा, लड़ेंगे, जीतेंगे.
प्रवर्तन निदेशालय ने कथित 'कैश फॉर वोट' मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वह दुबई भागने की फिराक में था. आरोपी का नाम नागनी अकरम मोहम्मद रफी बताया जा रहा है. उसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह कथित 'कैश फॉर वोट' मामले में दुबई भागने की कोशिश कर रहा था. उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था.
यह मामला सबसे पहले 7 नवंबर, 2024 को मालेगांव छावनी पुलिस स्टेशन नासिक में दर्ज किया गया था, जिसमें मालेगांव के नासिक मर्चेंट को-ऑपरेटिव बैंक (नैमको बैंक) में खोले गए 14 खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी रकम जमा करने के बारे में अज्ञात लोगों द्वारा मामला दर्ज किया गया था.
Maharashtra | Enforcement Directorate arrests one person in the alleged 'cash for vote' case. He was trying to flee to Dubai.
— ANI (@ANI) November 20, 2024
यूपी उपचुनावों पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा,'भारतीय जनता पार्टी हार रही है और जिस तरह की अफवाहें वो लगातार फैला रहे हैं उससे पता चलता है कि वो बुरी तरह हार रहे हैं. बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा है कि पूरा प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है, अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं जहां लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है तो मुझे लगता है कि ये बहुत गंभीर मामला है. वो (बीजेपी) लोकसभा चुनाव हार चुके हैं और कहीं न कहीं डरे हुए हैं, इसीलिए वो पूरे प्रशासन का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि ये (बटेंगे तो कटेंगे) नारा कहीं जगह पाने वाला है. इस बार हमारे पीडीए के मतदाता तैयार हैं और आने वाले समय में बीजेपी को उत्तर प्रदेश से हटाने का काम करेंगे.
गायक राहुल वैद्य और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस दिशा परमार ने भी वोट डाला. उन्होंने कहते हैं,'वोट देना हर किसी की ज़िम्मेदारी है. यह छुट्टी का दिन नहीं है. यह कुछ मिनटों का मामला है. यह दिन हर पांच साल में एक बार आता है. कृपया अपने अधिकार का प्रयोग करें.'
#WATCH | Singer Rahul Vaidya and his wife, actor Disha Parmar say, "... It is everyone's responsibility to vote. It is not a vacation day... It's a matter of a few minutes. This day comes once every five years. Please exercise your right..." https://t.co/Za8TL8clbh pic.twitter.com/uBm4LvGdau
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान दिग्गज राइटर जावेद अख्तर ने भी वोट डाला. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वो अपनी सियाही लगी उंगली दिखा रहे हैं.
#WATCH | Lyricist Javed Akhtar cast his vote for #MaharashtraElections2024, at a polling booth in Mumbai. pic.twitter.com/WlJRqhcyLj
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र चुनाव पर शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, "माहौल अच्छा है, लोग वोट देने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं. पिछले ढाई सालों में जो विकास कार्य हुए हैं, उससे लोग खुश हैं. लाडली बहना योजना एक कारगर योजना है और महिलाएं बड़ी संख्या में अपने भाई के लिए वोट कर रही हैं. हम विकास की राजनीति कर रहे हैं."
#WATCH | Thane, Maharashtra: On #MaharashtraElections2024, Shiv Sena MP Shrikant Shinde says, "The atmosphere is good, people are coming out of their homes to vote. People are happy with the development work that has been done in the last two and a half years. Ladli Behna Yojana… pic.twitter.com/3wUAzv3td0
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Maharashtra Assembly Election: एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हमें करीब 175 सीटें मिलेंगी. हमें स्पष्ट बहुमत मिलेगा और हम सत्ता में वापस आ रहे हैं."
#WATCH | NCP leader Praful Patel says "We are going to get around 175 seats. We will have a clear majority and we are coming back to power."#MaharashtraAssemblyElection pic.twitter.com/ZFHKT86jwy
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Maharashtra Jharkhand Chunav Voting Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दोपहर एक बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान : अधिकारी.
Maharashtra Jharkhand Chunav Voting Live: एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की बिटकॉइन घोटाले में कथित संलिप्तता पर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा, "इस क्रिप्टोकरेंसी भ्रष्टाचार और बिटकॉइन में कांग्रेस नेता नाना पटोले और सुप्रिया सुले से जुड़े ये निंदनीय और चौंकाने वाले आरोप भारतीय राजनीति और सार्वजनिक विमर्श में एक निराशाजनक नया निचला स्तर दर्शाते हैं. जैसा कि हमने देखा है कि आरोप पैसे की उगाही और गबन करने की कोशिश के बारे में हैं. ये बहुत परेशान करने वाले और बेचैन करने वाले आरोप हैं. एक तरफ आपके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने डिजिटल इंडिया का बीड़ा उठाया है और यूपीआई और अन्य पहलों के माध्यम से उन्होंने लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव किया है. दूसरी तरफ, आपके पास कांग्रेस और एमवीए हैं जिन पर डिजिटल घोटालों और डिजिटल धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं..."
Maharashtra Election 2024 Voting: निर्देशक मेघना गुलज़ार कहती हैं, "छह महीने पहले, हम देश के लिए निकले थे, अब हम अपने राज्य के लिए निकले हैं। मतदान करना आपकी ज़िम्मेदारी के साथ-साथ आपका अधिकार भी है. अगर आप अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभाते हैं, तो आपको शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है. मुझे मतदान केंद्र खाली देखना अच्छा नहीं लगा. मैं सभी से मतदान करने का आग्रह करती हूं.
#WATCH | Mumbai: Director Meghna Gulzar says, "Six months ago, we stepped out for the country, now we have stepped out for our state. Voting is your responsibility as well as your right. If you don't fulfil your responsibility, you have no right to complain. I didn't like seeing… https://t.co/26tO12GpzP pic.twitter.com/Z6aPmP9dXV
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Jharkhand Assembly Election: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा चुनाव के लिए जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने गांडेय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा किया.
आप भी देखें वीडियो;-
#WATCH | Giridih: Kalpana Soren, wife of Jharkhand CM Hemant Soren & JMM candidate for Gandey assembly election visits polling stations in Gandey constituency.#JharkhandAssemblyElection pic.twitter.com/fKJ07xrjNr
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Maharashtra Jharkhand Chunav Voting Live: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे अपने परिवार के साथ.
वोट डालने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज लोकतंत्र का त्योहार है और सभी को इसमें भाग लेना चाहिए और वोट देना चाहिए और इससे महाराष्ट्र, लोकतंत्र मजबूत होगा. लोग 2019 में जो हुआ उसे नहीं भूले हैं, जनादेश महायुति के लिए था लेकिन महायुति सरकार नहीं बना सकी.लोगों ने उनके (महा विकास अघाड़ी) 2.5 साल के शासन को देखा है और हमारे 2.5 साल के शासन को भी देखा है. हमने वह विकास शुरू किया जो उन्होंने रोक दिया था. हमने लाडली बहना सहित कई योजनाएं शुरू कीं... महायुति भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
#WATCH | Thane: Maharashtra CM Eknath Shinde along with his family show their inked fingers after casting vote for #MaharashtraElections2024 pic.twitter.com/G09rn5nhm2
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Maharashtra Jharkhand Chunav Voting Live: भाजपा नेता विनोद तावड़े के कथित 'कैश फॉर वोट' विवाद पर महाराष्ट्र के मंत्री और परली निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार धनंजय मुंडे ने कहा, "यह सब झूठ है. विनोद तावड़े ने कैश फॉर वोट के मामले में कोई भूमिका नहीं निभाई. उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी और उन्होंने पहले ही स्पष्ट रूप से कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है."
उन्होंने आगे कहा, "अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने कहा कि नतीजे आने के बाद, जब महायुति सत्ता में आएगी, तो महायुति के नेता तय करेंगे कि सीएम और डिप्टी सीएम कौन होगा." उन्होंने यह भी कहा, "लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व है. 'मतदान' किसी भी अन्य 'दान' से बड़ा है. मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे मतदान करें. यह हमारा कर्तव्य है और हमें चुनाव के दिन मतदान करके उस कर्तव्य को पूरा करना है... 23 नवंबर को मतगणना के बाद, आपको पता चल जाएगा कि महायुति स्पष्ट रूप से महाराष्ट्र में सत्ता में वापस आ रही है..."
उधर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और साकोली से पार्टी के उम्मीदवार नाना पटोले कहते हैं, "महाराष्ट्र में, महा विकास अघाड़ी कांग्रेस के नेतृत्व में अपनी सरकार बनाएगी। कांग्रेस को राज्य में सबसे अधिक वोट मिलने जा रहे हैं। जिस तरह से विनोद तावड़े कल पैसे बांटते हुए पकड़े गए। उन्होंने कहा कि वे पत्र बांट रहे थे, भाजपा के राज्य प्रमुख को पत्र बांटने के लिए जाने की क्या मजबूरी थी? वे झूठ बोलने की कोशिश कर रहे हैं... पैसे और शराब बांटकर, क्या वे वोट जिहाद कर रहे हैं?..."
Jharkhand Chunav Voting Live: बीजेपी-एनडीए गठबंधन 51 से अधिक सीटें जीतेगा.मतदान के बीच झारखंड भाजपा चीफ बाबूलाल मरांडी का बड़ा दावा
"BJP-NDA alliance will secure over 51 seats, form govt": Jharkhand BJP chief Babulal Marandi
Read @ANI Story | https://t.co/WHNiuIwuIX#BabulalMarandi #BJP #JharkhandPolls pic.twitter.com/srgaGJZ9ko
— ANI Digital (@ani_digital) November 20, 2024
उधर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट देने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "...मैं ऐसी सभी ताकतों की कड़ी निंदा करता हूं जो धर्म, जाति, भाषा के आधार पर समाज को बांटती हैं. मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की जनता इस चुनाव में भारी संख्या में मतदान करके उन्हें करारा जवाब देगी..."
सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें जवाब देना चाहिए था. वह केस दायर कर सकती हैं और अपनी बात कोर्ट के सामने रख सकती हैं. लेकिन अगर उन्होंने उन सवालों का जवाब जनता की अदालत में दिया होता, तो शायद महाराष्ट्र की जनता के लिए यह संतोषजनक होता."
#WATCH | Mumbai: Union Minister Piyush Goyal says, "...I strongly condemn all such forces who divide the society on the basis of religion, caste, language. I think the people of Maharashtra will give them a befitting reply by voting in large numbers in this election..."
On… pic.twitter.com/Po5LBsl3JG
— ANI (@ANI) November 20, 2024
सुबह 9:00 बजे तक मतदान कितना हुआ मतदान?
झारखंड चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण में सुबह 9 बजे तक 12.71% मतदान हुआ
महाराष्ट्र चुनाव 2024 में सुबह 9 बजे तक 6.61% मतदान हुआ
12.71% voter turnout recorded till 9 am in the second and final phase of #JharkhandElection2024
6.61% recorded till 9 am in #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/J2FPub6C8U
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Maharashtra Jharkhand Chunav Voting Live: जीशान सिद्दीकी कहते हैं, "पहली बार मैं अकेले वोट देने आया हूं। मेरे पिता (बाबा सिद्दीकी) अब नहीं रहे। यह अलग बात है, लेकिन यह करना होगा। मुझे पता है कि मेरे पिता मेरे साथ हैं। मैंने अपना दिन सुबह कब्रिस्तान जाकर शुरू किया...मुझे लगता है कि सभी को मतदान करना चाहिए..."
#WATCH | Zeeshan Siddiqui says, "For the first time, I have come alone to vote. My father (Baba Siddiqui) is no more. This is different but this will have to be done. I know that my father is with me. I started my day by visiting the graveyard in the morning...I think everyone… https://t.co/WoBKRju8Rc pic.twitter.com/ywWNFg0pYQ
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र: मुंबा देवी सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी और उनकी बेटी शनाया मुनोत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के बाद स्याही लगी अपनी उंगलियां दिखाईं. शाइना एनसी ने कहा, "मैं अपने मुंबईकरों से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें. अगर आप वोट डालते हैं तो आप विरोध कर सकते हैं, अगर आप वोट डालते हैं तो आप आलोचना कर सकते हैं. मुझे मां मुंबा देवी का आशीर्वाद प्राप्त है. मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे पूरी जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ सच्चाई के लिए काम करने का मौका देंगे..."
Maharashtra Voting Live:- महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने कोलाबा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सचिवालय जिमखाना स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
- वोट डालने के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "मतदान केंद्र पर व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं. मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं. चुनाव सप्ताह के मध्य में हो रहे हैं, इसलिए सभी को भारी मतदान की उम्मीद है."
- भूषण गगरानी कहते हैं, "मैं लोगों को वही संदेश देना चाहूंगा जो हमने अब तक दिया है, सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. मतदाताओं को सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी, कतार प्रबंधन, बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, व्हीलचेयर... इसके लिए हमने व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की हैं... मुंबई के मतदाताओं को बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आना चाहिए... मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर आकर मतदान न करने का कोई कारण नहीं है..."
- महाराष्ट्र के मंत्री और कोथरुड से भाजपा उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल ने कहा, "...मतदान प्रतिशत बढ़ना चाहिए...मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आएं और मतदान करें. हमने 20-25 एनजीओ को भी प्रेरित किया है कि वे लोगों को कुछ प्रोत्साहन दें कि अगर आप सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच मतदान करते हैं तो हम लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कॉफी आदि जैसी चीजें देंगे..." विनोद तावड़े के खिलाफ पैसे बांटने के आरोपों पर उन्होंने कहा, "...वह ऐसा नहीं कर सकते..."
Maharashtra Voting Live: अभिनेता राजकुमार राव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के बाद मुंबई के एक मतदान केंद्र से निकलते हुए. उन्होंने कहा, "यह (वोट देना) बहुत महत्वपूर्ण है। सभी लोग, कृपया बाहर निकलें और वोट करें। यह मतदान का दिन है, यह बहुत महत्वपूर्ण है."
बारामती, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार ने कहा, "हमने काम किया है, हम काम करना चाहते हैं और हमारे पास भविष्य के विकास के लिए विजन है. मुझे बारामती के मतदाताओं पर भरोसा है कि वे मुझे विजयी बनाएंगे और 8वीं बार विधानसभा भेजेंगे..."
#WATCH | Baramati: Maharashtra Deputy CM and NCP candidate from Baramati Assembly constituency, Ajit Pawar says "We have done the work, we want to work and we have the vision for future developments. I have faith in the voters of Baramati that they will make me victorious and… pic.twitter.com/utIi5ES0ir
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Mohan Bhagwat after voting: प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य, सबको करना चाहिए. इसलिए मैने सबसे पहले यही वोट डालने का काम किया है. मैं उत्तराखंड में था. वोट डालने के लिए नागपुर आया हूं. किन-किन मुद्दों पर वोट डालना है ये जनता तय करती है. बिटकॉइन और कैश फॉर वोट के सवाल पर कहां कि उस पर अभी बोलना ठीक नहीं हैं.
Maharashtra Election 2024 Voting: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत वोट डालने पहुंचें. नागपुर में संघ कार्यालय के बगल के पोलिंग बूथ पर भागवत ने किया मतदान. जैकेट पहनकर सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे मोहन भागवत. उधर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार के लिए अपना वोट डालने के लिए बारामती के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
#WATCH | Maharashtra Deputy CM and NCP candidate from Baramati Assembly constituency, Ajit Pawar arrives at a polling station in Baramati to cast his vote for #MaharashtraAssemblyElections2024 pic.twitter.com/VK9yYo9aan
— ANI (@ANI) November 20, 2024
Jharkhand Election 2024 Live: मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग शुरू
गिरिडीह मतदान केंद्र पर झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले मॉक पोलिंग की जा रही है. इस चरण में कुल 528 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. आज मतदाता जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, उनमें मुख्यमंत्री एवं JMM नेता हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, उनकी भाभी सीता सोरेन (BJP) और BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.