ICAI CA Revised Dates May 2024: रिवाइज्ड तारीखें चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
Trending Photos
ICAI CA May 2024 Revised Dates: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए इंटर, फाइनल मई 2024 के लिए रिवाइज्ड डेट्स की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंसी इंटरमीडिएट और फाइनल मई 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर रिवाइज्ड तारीख चेक कर सकते हैं.
रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप 1 इंटरमीडिएट परीक्षा 3, 5 और 9 मई, 2024 को और ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 15 और 17 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी.
ग्रुप 1 के फाइनल एग्जाम 2, 4 और 8 मई, 2024 को आयोजित किए जाएंगे और ग्रुप 2 की फाइनल एग्जाम 10, 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित किए जाएंगे. इंटरनेशनल टेक्सेशन - मूल्यांकन परीक्षा 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी.
आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "सामान्य जानकारी के लिए यह नोटिफाई किया जाता है कि पूरे भारत में 18वीं लोकसभा के चुनावों के मद्देनजर, चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षाएं, मई 2024 को रिवाइज्ड किया गया है."
How to check ICAI CA Inter, Final May 2024 revised dates?
रिवाइज्ड तारीखें चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको "Important Announcement - Reschedulement of Chartered Accountant Examinations, May 2024 - (19-03-2024)." का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. यही फाइल एग्जाम का शेड्यूल है. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://resource.cdn.icai.org/79588exam63578.pdf है.
नोटिफिकेशन में कहा गया है, " यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि ऊपर दिए गए एग्जाम शेड्यूल के किसी भी दिन केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार/ स्थानीय प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की स्थिति में परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, यह साफ किया जाता है कि www.icai.org पर होस्ट की गई 25 जनवरी 2024 की घोषणा के माध्यम से घोषित अन्य डिटेल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वह पहले की तरह ही रहेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन बातों पर ध्यान दें और संस्थान की वेबसाइट के संपर्क में रहें."