Chinese National Language Resources Monitoring and Study Center: अज हम यहां ऐसे शब्दों के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल चीन में इस साल सबसे ज्यादा हुआ है.
Trending Photos
Chinese National Language: चाइनीज नेशनल लैंगुएज रिसोर्सेज मॉनिटरिंग एंड स्टडी सेंटर ने हाल ही में साल 2024 में चीनी मीडिया के दस सबसे प्रचलित शब्द जारी किए. ये दस शब्द हैं- नई किस्म वाली उत्पादक शक्ति, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, नैतिक शिक्षा, पेरिस ओलंपिक, वैश्विक दक्षिण, चीन की यात्रा, ट्रेड-इन, कम ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था, भावी व्यवसाय, नए पेशे.(New kinds of productive power, artificial intelligence, Ethics, The Paris Olympics, The Global South, Travel to China, Trade-in, The Lean Economy, Future Businesses, New Professions) दस सबसे प्रचलित शब्द जारी करने के साथ राष्ट्रीय भाषा संसाधन निगरानी और अध्ययन केंद्र ने उन शब्दों का व्याख्यान भी किया.
उदाहरण के लिए नई किस्म वाली उत्पादक शक्ति नए युग में प्रगतिशील उत्पादक शक्ति का ठोस प्रतिबिंब है और चीनी आर्थिक व सामाजिक क्वालिटी डेवलपमेंट का अनिवार्य रिजल्ट है. ट्रेडिशनल प्रॉडक्टिव पावर की तुलना में नई किस्म वाली प्रॉडक्टिवट पावर टेक्नोलॉजी, इनोवेशन व स्किल पर ज्यादा फोकस करती है, जो आर्थिक विकास में ज्यादा स्मार्ट, ग्रीन और उच्च अंत का रूझान दर्शाता है.
परिचय के मुताबिक चीनी मीडिया के दस सबसे प्रचलित शब्द राष्ट्रीय भाषा संसाधन निगरानी और अध्ययन केंद्र के डेटाबेस के आधार पर भाषा सूचना तकनीकों का उपयोग कर चुने गए हैं. दस सबसे प्रचलति शब्द जारी करने की गतिविधि राष्ट्रीय भाषा संसाधन निगरानी और अध्ययन केंद्र, वाणिज्यिक प्रेस और सिन्हुआ नेटवर्क द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित साल 2024 चीनी भाषा का सार नाम कार्यक्रम का एक पार्ट है.बाद में साल के दस सबसे प्रचलित साइबर शब्द, वार्षिक दस नए शब्द और वार्षिक शब्द भी जारी किए जाएंगे.
UPSC Success Story: आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं IAS रिया डाबी?