JEE Main 2024 Final Answer Key: जेईई मेंस की फाइनल आंसर की जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक
Advertisement
trendingNow12107030

JEE Main 2024 Final Answer Key: जेईई मेंस की फाइनल आंसर की जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक

JEE Main Session 1 answer key 2024: फाइनल आंसर की चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. 

JEE Main 2024 Final Answer Key: जेईई मेंस की फाइनल आंसर की जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक

JEE Main 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन्स 2024 सेशन 1 के लिए फाइनल आंसर की आज, 12 फरवरी को जारी कर दी है. जो उम्मीदवार जेईई मेन जनवरी सेशन 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक) आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए जेईई मेन 2024 सेशन 1 का रिजल्ट भी आज 12 फरवरी को जारी कर सकता है. 

हालांकि, टेस्टिंग एजेंसी ने रिजल्ट घोषित होने से पहले फाइनल आंसर की जारी कर दी है. एनटीए ने बी.ई./बी.टेक पेपर की फाइनल आंसर की से 6 सवाल हटा दिए हैं.

27 जनवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 533543501 (फिजिक्स)
29 जनवरी, शिफ्ट 1: क्वेश्चन आईडी 405859872 (फिजिक्स)
30 जनवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 4058591019 (गणित)
31 जनवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 4058591228 (भौतिकी)
1 फरवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 9561771218 (गणित)
1 फरवरी, शिफ्ट 2: क्वेश्चन आईडी 9561771227 (गणित)

How to download JEE Main Final Answer Key 2024?

  • फाइनल आंसर की चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको फाइनल आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक मिलेगा. 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

  • ज्यादा अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक करते रहें.

  • फाइनल आंसर की जारी करने का डायरेक्ट लिंक ये https://jeemain.nta.ac.in/images/Final_Answer_Key_P1_12022024.pdf है.

एनटीए ने फाइनल आंसर-की के साथ ही क्वेश्चन पेपर और रिस्पांस शीट भी वेबसाइट पर अपलोड की है. एजेंसी ने 6 क्वेश्चन हटाए हैं. अब इस आंसर-की के खिलाफ कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई जा सकती है. इस बारे में कोई भी अपडेट या डिटेल जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. 

TAGS

Trending news