ICAI CA एडमिट कार्ड जल्द, जानिए कहां से और कैसे कर पाएंगे डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12208544

ICAI CA एडमिट कार्ड जल्द, जानिए कहां से और कैसे कर पाएंगे डाउनलोड

ICAI CA Final Admit Card: आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परीक्षाएं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संस्थान द्वारा घोषित रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक आयोजित की जाएंगी. 

ICAI CA एडमिट कार्ड जल्द, जानिए कहां से और कैसे कर पाएंगे डाउनलोड

CA Final Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं का अगला सेशन मई में आयोजित करेगा और दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड का इंतजार है. एडमिट कार्ड जारी होने पर, उम्मीदवार अपनी आइडेंटिफिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके इसे eservices.icai.org से डाउनलोड कर सकते हैं.

ग्रुप 1 के लिए ICAI CA इंटर परीक्षा 3, 5 और 9 मई को निर्धारित है, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 15 और 17 मई 2024 को होगी. सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4 और 8 मई को और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 10, 14 और 16 मई को होंगी. इंटरनेशनल टेक्सेशन असेसमेंट परीक्षा 14 और 16 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी.

आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परीक्षाएं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संस्थान द्वारा घोषित रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक आयोजित की जाएंगी. मार्च में एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो फिर से खोली गईं, और संस्थान ने कैंडिडेट्स को अपने एग्जाम सिटी, ग्रुप और मीडियम बदलने की इजाजत दी.

इन परीक्षाओं को आगे रीशेड्यूल करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी. याचिकाकर्ताओं ने लोकसभा चुनावों के कारण पैदा होने वाले ट्रांसपोर्टेशन और अन्य मुद्दों को उठाया, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि कोई भी नियम यह नहीं बताता है कि चुनाव के दौरान परीक्षाएं नहीं हो सकतीं.

यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: चौथे अटेंप्ट में चौथी रैंक, टीवी पर देखा तो माता पिता को पता चला कि बेटे ने दिया था एग्जाम

"फैक्ट यह है कि परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा देने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, यह अदालत के लिए परीक्षा को पटरी से उतारने का आधार नहीं हो सकता है, जिसे लगभग 4,26,000 उम्मीदवारों द्वारा लिया जाना है. यह अदालत आश्चर्यचकित है कि ऐसा अनुरोध किया गया है." इस बीच, सीए फाउंडेशन परीक्षा लोकसभा चुनाव के बाद जून 2024 में आयोजित की जाएगी. फाउंडेशन परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: Success Story: दिन में रिजर्व बैंक की नौकरी और रात में पढ़ाई, कहानी UPSC में छठी रैंक वाली सृष्टि की

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबासाइट  icai.org या icaiexam.icai.org पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ICAI CA May 2024 Inter and Final exam admit card का नोटिफिकेशन मिलेगा.  उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. उस पेज पर आपको अपनी जरूरी डिटेल डालकर लॉगिन कर लेना है. 

  • अब आप अपना ICAI CA admit card डाउनलोड कर पाएंगे.

TAGS

Trending news