IAS टीना डाबी और उनके एक्स हसबैंड को मिला नए साल पर प्रमोशन, बहन रिया डाबी भी हुईं प्रमोट
Advertisement
trendingNow12584260

IAS टीना डाबी और उनके एक्स हसबैंड को मिला नए साल पर प्रमोशन, बहन रिया डाबी भी हुईं प्रमोट

IAS Promotion: आईएएस ऑफिसर टीना डाबी और उनके एक्स हसबैंड आईएएस अथर आमिर उल शफी खान को राजस्थान सरकार द्वारा प्रमोशन दिया गया है. इसके अलावा टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी, जो खुद भी एक आईएएस हैं, उन्हें भी प्रमोट किया गया है.

IAS टीना डाबी और उनके एक्स हसबैंड को मिला नए साल पर प्रमोशन, बहन रिया डाबी भी हुईं प्रमोट

IAS Tina Dabi and Athar Amir Khan: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने नए साल की शुरुआत कई IAS अधिकारियों को प्रमोशन देकर की है, जिससे उनके करियर को बढ़ावा मिला है. इन प्रमोशनों में IAS अधिकारी टीना डाबी और IAS अथर आमिर उल शफी खान का नाम भी शामिल है. 2016 बैच के इन अधिकारियों को प्रोफार्मा प्रमोशन देकर सीनियर पे स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव पे स्केल में प्रमोट किया गया है.  

टीना डाबी और उनके पूर्व जीवनसाथी को मिला प्रमोशन
टीना डाबी, जो 2015 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक हासिल कर सुर्खियों में आई थीं, प्रशासन में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. महिलाओं के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान देने के लिए उनकी सराहना की गई है. अथर आमिर उल शफी खान, जो उनके बैचमेट और एक्स हसबैंड हैं, उन्होंने भी अपनी कड़ी मेहनत और बेहतर प्रशासनिक कार्यों के लिए पहचान बनाई है. उन्होंने कई पदों पर कार्य किया है और अपने क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाए हैं. 

बहन रिया डाबी को भी किया गया प्रमोट
टीना डाबी की बहन रिया डाबी, जो 2021 बैच की IAS अधिकारी हैं, उनको भी प्रमोशन मिला है. उन्हें जूनियर पे स्केल से सीनियर पे स्केल में प्रमोट किया गया है. रिया ने भी अपनी शुरुआत से ही प्रशासन में अपनी मेहनत और क्षमता का प्रदर्शन किया है. 

मिली अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी
इसके अलावा, 1995 बैच के दो वरिष्ठ IAS अधिकारी, प्रवीण गुप्ता और भास्कर ए. सावंत, को प्रमोशन देकर अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. इन दोनों अधिकारियों का प्रशासनिक करियर लंबे समय से शानदार रहा है और उन्होंने राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.  

प्रमोशन के साथ शुरू हुआ नया साल
राजस्थान कार्मिक विभाग ने इन प्रमोशनों के आधिकारिक आदेश जारी किए हैं. यह प्रमोशन इन अधिकारियों की प्रशासनिक जिम्मेदारियों और क्षमताओं को और अधिक मजबूत बनाएगा. नए साल की यह शुरुआत राजस्थान प्रशासन में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखी जा रही है.

Trending news