GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जीके पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है, ये आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ जनरल नॉलेज के कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं...
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है. ऐसे में अगर आप यहां दिए गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो एग्जाम में जीके सेक्शन में अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इन सवालों को नोट करके रख सकते हैं, ताकि एग्जाम से पहले इनका रिवीजन कर पाए.
सवाल - कौन सी नदी को बिहार का शोक (Sorrow of Bihar) भी कहा जाता है?
जवाब - कोसी नदी (Kosi River) को बिहार का शोक कहा जाता है.
सवाल - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.
GK Quiz: कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?
सवाल - भारत का सबसे लंबा नेशनल हाईवे कौन सा है?
जवाब - भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) है. इसकी लंबाई 3,745 किलोमीटर है, जो जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जाता है.
सवाल - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब - नॉर्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है.
सवाल - किस राज्य में सबसे ज्यादा मात्रा में रेलवे ट्रैक है?
जवाब - भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा मात्रा में रेलवे ट्रैक उपलब्ध है. जो 9077.45 किलोमीटर में फैला हुआ है.
Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?
सवाल - किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?
जवाब - जापान में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है.
सवाल - कौन सा जीव पूरी जिंदगी बिना खाए पिए रह सकता है?
जवाब - उस जीव का नाम है जुगनू, जो बिना खाए-पिए पूरी जिंदगी जिंदा रहता है.