GK Quiz: कौन सी चीज है, जिसे काटने के बाद लोग खुश होते हैं?
Advertisement
trendingNow12430481

GK Quiz: कौन सी चीज है, जिसे काटने के बाद लोग खुश होते हैं?

GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उस अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.

GK Quiz: कौन सी चीज है, जिसे काटने के बाद लोग खुश होते हैं?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके. 

सवाल- भारत का सबसे साफ सुथरा शहर कौन सा है?
जवाब- भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर है.

सवाल- तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन-सा है?
जवाब- तंबाकू पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश भूटान है. 

GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?

सवाल  - दुनिया में किस जीव के सबसे ज्यादा पैर होते हैं?
जवाब  - गोजर (Millipedes) की नई प्रजाति ने दुनिया में सबसे ज्यादा पैरों वाले जीव होने का खिताब अपने नाम किया है. वैज्ञानिकों ने इसे यूमिलीप्स पर्सेफोन नाम दिया है.

सवाल- दुनिया की सबसे गहरी झील का नाम जानते हैं आप?
जवाब- बैकाल झील (साइबेरिया), यह दुनिया की सबसे प्राचीन और गहरी झील है. बताया जाता है कि इस झील का अस्तित्व 3 करोड़ सालों से है. इसकी औसत गहराई 744.4 मीटर है. हालांकि, दुनिया की सबसे ज्यादा पानी वाली झील कैस्पियन सागर है, इस लिस्ट में बैकाल दूसरे नंबर पर है. 

GK Quiz: केला खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर सकता है?

सवाल  - मोबाइल का फुल फॉर्म भी होता है, क्या आप जानते हैं इसका पूरा नाम?
जवाब  - मोबाइल की फुल फॉर्म मॉडिफाइड ऑपरेशन बाइट इंटिग्रेशन लिमिटेड एनर्जी (Modified Operation Byte Integration Limited Energy - MOBILE) है.

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे काटने के बाद लोग खुश होते हैं?
जवाब- केक एक ऐसी चीज है, जिसे काटने के बाद लोग बेहद खुश होते हैं. 

GK Quiz: खाली पेट कौन-सा फल खाने से बीमार पड़ सकते हैं?
 

Trending news