GK Quiz: आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है. यह दुनिया को अच्छी तरह से समझने, सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद करता है. यहां जीके क्विज दी गई है, जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी में आपके काम आ सकते हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: स्कूल-कॉलेज में हम बहुत सारी एकेडमिक नॉलेज हासिल कर चुके होते हैं, लेकिन दुनिया को बेहतर ढंग से समझने के लिए जीके अच्छा होना जरूरी है. नई जानकारी हासिल करने से बच्चों के एकेडमिक परफॉर्मेंस सुधरता है और करियर में भी बढ़त मिलती है. जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ा सब्जेक्ट है, जिसका संबंध विभिन्न विषयों और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम समेत कई विषयों से बनी एक सीरीज शामिल है. आप किताबों, समाचारों पत्रों के जरिए अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं...
सवाल - आंसुओं में कौन सा पदार्थ घुला रहता है?
जवाब- आंसुओं में सामान्य नमक घुला रहता है. यह नमक पदार्थ आंखों के लचीले परत में मिलकर आंसू को नमीदार बनाता है.
सवाल- देश की मशहूर अजन्ता की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं ?
जवाब- अजंता की गुफाएं महाराष्ट्र में स्थित हैं.
GK Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
सवाल- फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहां पर स्थित है?
जवाब- यह नई दिल्ली का एक प्रमुख प्लेग्राउंड है.
सवाल - शरीर के किस अंग में खून नहीं पाया जाता है?
जवाब - कॉर्निया, जो आंखों का हिस्सा है, उसमें खून नहीं पाया जाता है.
सवाल- गौतम बुद्ध का जन्म किस वंश में हुआ था?
जवाब- बुद्ध का जन्म लुंबिनी में इक्ष्वाकु वंशीय क्षत्रिय शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के घर हुआ था.
GK Quiz: कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, वरदान नहीं बन सकता है अभिशाप?
सवाल - भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है?
जवाब- सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल की लाइफलाइन कहलाती है.
सवाल- सालारजंग संग्रहालय कहां स्थित है ?
जवाब- सालारजंग संग्रहालय हैदराबाद में मूसा नदी के दक्षिणी तट पर दार-उल-शिफा में स्थित है.
सवाल- बिना चूल्हे के खीर बनी, ना मीठी ना नमकीन, थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़े-बड़े शौकीन
सवाल- पान के साथ खाया जाने वाला चूना (कैल्शियम कार्बोनेट), जिसका स्वाद न तो तीखा होता है और ना ही नमकीन.